कैब में ड्राइविंग के लिए ये cng कारें है बेस्ट ऑप्शन ,देती है शानदार माइलेज

Saroj kanwar
2 Min Read

आज हर बड़े छोटे शहर में टैक्सी है कैब की डिमांड बढ़ रही है। देश के लाखों लोगों के लिए कैब ड्राइविंग आय का मुख्य स्रोत है। कैब या टैक्सी के लिए एक aisi कार की जरूरत होती है जो बिना ज्यादा सर्विस और मेंटेनेंस मांगे अच्छी तरह चले और माइलेज भी बढ़िया दे। अधिक माइलेज और बचत के लिए सीएनजी वाले कारों को कैब के लिए चलाना बेहतर माना जाता है। हम आपको बता रहे हैं उन कारों के बारे में जिन्हें कैब या टैक्सी के लिए चलाना के फायदे का सौदा साबित साबित होगा।

मारुति सिलेरियो सीएनजी

मारुति सिलेरियो सीएनजी भी कैब के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती सेलेरियो का सीएनजी ट्रिम VXi वैरिएंट से शुरू होता है जिसकी कीमत 6.74 लाख रुपए से शुरू होती है। यह कार सीएनजी में 35.6 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।

मारुति वैगन आर सीएनजी

मारुति वैगन आर को केवल टैक्सी के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। इस 5 सीटर हैचबैक के केबिन में अच्छा स्पेस मिलता हैं जिसमें पैसेंजर को स्पेस की कोई कभी महसूस नहीं होगी। इसकी सीएनजी वेरिएंट में 1 लीटर का इंजन सीएनजी ऑप्शन के साथ मिलता है। मारुति वेरिएंट वैगनआर कैब के वेरिएंटWagonR Tour सीएनजी की कीमत 6.89 लाख रुपए से शुरू होती है।

Maruti Dzire Tour S CNG

कैब के लिए मारुति सुजुकी डिजायर का Tour S CNG वर्जन उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.46 लाख रूपये से शुरू होती है। डिजायर टूर एस सीएनजी में 31.12 km के किलोमीटर का माइलेज देती है।

tigor सीएनजी

टाटा मोटर्स की फाइव स्टार कॉन्पैक्ट सेडान टाइगर सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है। यह फ्लीट या टैक्सी सर्विस के लिए बेहतर कार मानी जाती है। आप इसके बेस सीएनजी मॉडल XM सीएनजी को 7 पॉइंट 80 लाख रुपए में खरीद सकते हैं इसमें 26 पॉइंट 49 km/kg तक का माइलेज मिल जाता है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *