मारुति सुजुकी कारों का देश की मार्केट में काफी पसंद किया जाता है। अब मई 2024 महीने की सैलरी रिपोर्ट को ही ले लीजिए तो पिछले महीने मारुति सुजुकी अपनी कारों की सबसे ज्यादा सेल वाली कंपनी बन गई में है। मई 2024 में टॉप 10 कारो की लिस्ट में मारुति सुजुकी की कुल 7 कारों को शामिल किया गया। आज की रिपोर्ट में हम कंपनी के टॉप थ्री बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में बताएंगे । सेल के बारे में।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
सेल के मामले में मामूली सुजुकी स्विफ्ट पिछले महीने टॉप पर रही। कंपनी ने मई 2024 में उसकी कुल 19393 यूनिट्स का सेल किया है। अगर बात मई 2024 की करें तो उस समय इसकी कुल 17346 यूनिट्स की सेल हुयी है। यानी सालाना आधार पर कंपनी ने इसकी सेल में 12% की बढ़त हासिल की है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने इसमें नया 1 पॉइंट 2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन लगाया है जो सीबीएसई पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर कंपनी की सेडान सेगमेंट कार है जिसकी बाजार में काफी अच्छी बिक्री होती है। अगर मई 2024 की बात करें तो पिछले महीने कंपनी की कुल 1661 यूनिट्स को भेजा है मैं 2023 में इसकी कुल 11315 यूनिट्स बिकी थी। यानी सैलानी आधार पर कंपनी ने इसकी सेल में 42% की वार्षिक वृद्धि हासिल की अगर बात मारुति डिजायर के इंजन की करें तो इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 76 बीएचपी पावर प्रोड्यूस करता है।
कंपनी सीएनजी का ऑप्शन भी देती है।
मारुति वैगन आर
मारुति वेगनआर कंपनी की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार है इसकी मई 2024 में कुल 14493 यूनिट की बिक्री हुई है। अगर बात में 2021 की करें तो उस समय इसकी को इसकी 16258 यूनिट्स बिकी की थी। इस हिसाब से देखें तो कंपनी ने अपने इस कार में बिक्री 11% की गिरावट दर्ज की है।