चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ये 9 खिलाड़ी हुए फ़ाइनल , हार्दिक पंड्या के फैन्स के लिए नहीं है खुशखबरी

Saroj kanwar
4 Min Read

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अगले महीने से पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल से शुरू हो रहा है । भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले में दुबई में खेलेगी वहीं बाकी वही बाकी के देशों के मुकाबले पाकिस्तान में होंगे। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है ,ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग भारतीय टीम तय हो चुकी है। भारतीय टीम की अधिकतर खिलाड़ियों का अजीत अगरकर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने फाइनल कर लिया। यहां जानते हैं भारतीय टीम के किन खिलाड़ियों की जगह पक्की है।

आईसीसी विश्व कप में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी

भारतीय टीम के लिए आईसीसी विश्व कप में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी में भी इन खिलाड़ियों को ही ओपनिंग जिम्मेदारी सौंपना चाहती है वही यहशवी जायसवाल को बतौर बैकअप अपना टीम में शामिल किया जा सकता है। बीसीसीआई रिपोर्ट के मानेतो यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर और वरुण चक्रवर्ती को बतौर स्पिनर टीम इंडिया में शामिल किया जाना तय हैं। वहीं बीसीसीआई के नजदीकी सूत्र की माने तो अजीत अगरकरक की अगुआई वाली बीसीसीआई चयन समिति ने ही t20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का चयन किया था और उस दौरान ऐसा माना जा रहा था कि गेंदबाज में भारतीय टीम बेहद कमजोर है । लेकिन भारतीय टीम ने जैसा प्रदर्शन किया उसके सामने पूरी दुनिया ने घुटने टेक दिए थे। अब एक बार फिर भारतीय टीम के लिए अजीत आगरकर की अगुवाई में ही टीम इंडिया का चयन किया जाना है आज हम आपको उन 8 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनका चयन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग पक्की हो चुकी है ।

रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल का है

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अजित अगरकर कि अगुआई वाली बीसीसीआई से चयन समिति ने गौतम गंभीर ,रोहित शर्मा के साथ मिलकर 8 खिलाड़ियों के नाम पक्की कर लिए हैं। इनमे पहला नाम भारतीय कप्तान टीम रोहित शर्मा का है और दूसरा नाम टीम इंडिया की होने वाले नए उप कप्तान जसप्रीत बुमराह है। इस लिस्ट में नाम विराट कोहली का है जो तीसरे नंबर वाले बाजी करते नजर आएंगे। , वहीं लिस्ट में चौथा नाम रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल का है. बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना भी लगभग तय माना जा रहा है।

वही सैयद मुस्ताक ट्रॉफी के लिए ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस को टीम इंडिया में शामिल किया जाना तय माना जा रहा है। के एल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा । वही ऋषभ पंत या फिर संजू सैमसन को बतौर बैकअप विकेट कीपर टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में 2025 में 9 खिलाड़ियों को शामिल किया जाना हैं। इसके अलावा 6 स्थान के लिए नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी रेस में शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *