भारत में सेवन सीटर कार एक फैमिली के लिए काफी अच्छी मानी जाती है और इसमें महिंद्र एक्सयूवी 700 काफी लोकप्रिय है। इस कार को लोगों को अच्छा रिस्पांस भी मिला है। लेकिन अगर आप भी महिंद्रा xuv700 की जगह कोई अन्य सेवन सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही 7 सीटर कारों के बारे में जो महिंद्रा xuv700 का टक्कर देती है।
टाटा सफारी
टाटा मोटर्स को सफारी मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया था । टाटा सफारी सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है। लगातार 25 सालों से मार्केट में अपने पहचान बनाए हुए हैं। इसका डिजाइन काफी यूनिक और इसमें आपको 6 एयरबैग के साथ कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं । इसकी शुरुआत एक्स शोरूम प्राइस 16 पॉइंट 19 लाख रुपए है।
महिंद्र स्कॉर्पियो N
इसके अलावा पिछले साल लॉन्च की गई महिंद्र स्कॉर्पियो n भी suv 700 को टक्कर देती है। इसमें 2.0 और 2.2 लीटर 4 सिलेंडर वाले 2 इंजन का विकल्प दिया गया है। यह 7 सीटर कार भी फैमिली के लिए बेस्ट मानी जाती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1.30 लाख रुपए है।
हुंडई अल्काजार
इसके अलावा हुंडई अल्कजार को दमदार SUV माना जाता है। इसमें 11482 सीसी का इंजन मिलता है और यह 24.5KMPL अंपायर का माइलेज देती है । इसमें 50 लीटर बड़े फ्यूल टैंक के साथ 180 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी एक शोरूम प्राइस और 16 पॉइंट 77 लाख रुपए रखी गई है।