इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक 7 सीटरकार मौजूद है। कई गाड़ियां अपने माइलेज की वजह से खूब बिक रही है तो कई कारें अपने फीचर्स की वजह से पॉपुलर है। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी सेवन सीटर कारों के बारे में जिन्हे लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।
मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी अर्टिगा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर एमपीवी है। यह कार एक suv है और एक MPV दोनों की जरूरत को पूरा करती है। अपने न्यू जनरेशन मॉडल में यह कार बेहतर माइलेज ,शानदार इंटीरियर और बेहतर फीचर्स के साथ आ रही है। अर्टिगा में डेढ़ लीटर 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है । दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपए से 13.08 लाख रुपए के बीच है।
महिंद्रा बोलेरो
इस लिस्ट में अगली सेवन सीटर कार महिंद्रा बोलेरो है। यह अपने दमदार परफॉर्मेंस मजबूती और बड़े केबिन स्पेस में चलते ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। बोलेरो 9.29 लाख रुपए से 10 पॉइंट 80 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
महिंद्र स्कॉर्पियो N
महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो n suv7 सीटर सेगमेंट में अपनी धाक जमा चुकी है। इसे खरीदने के लिए अलग-अलग वेरिएंट के मुताबिक 13 पॉइंट 26 लाख रुपए से लेकर 24 पॉइंट 53 लाख रुपए की एक्स शोरूम तक की कीमत खर्च करनी पड़ेग।
महिंद्र एक्सयूवी 700
इस लिस्ट में चौथा नाम महिंद्रा कीSUV 700 का है। इसमें सेवन सीटर सेगमेंट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है । इसकी कीमत 14.3 लाख रुपए से शुरू होकर 26 पॉइंट 57 लाख रुपए शोरूम तक जाती है।