हार्दिक पंड्या को ज्यादा तवज्जो देने के लिए जरूरत नहीं है ,इरफ़ान पठान ने आखिर क्यों कही ये बात

Saroj kanwar
3 Min Read

T20 विश्व कप टीम इंडिया के लिए भारतीय टीम का चयन सर पर खड़ा लेकिन है कुछ खिलाड़ियों को लेकर बहस खत्म नहीं हो रही है कोई नहीं जानता की टीम में होंगे भी या नहीं। हार्दिक पंड्या और केएल राहुल ऐसे ही नाम है। पिछले दिनों पंड्या के कड़े आलोचक रहे पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा ,यह खिलाड़ी के रूप में हार्दिक को इतनी प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए ,क्योंकि वह आईसीसी टूर्नामेंट में प्रभावित करने में नाकाम रहे है।

पंड्या को टूर्नामेंट में चुनने की बजाय पूरे साल खेलने की सलाह दी है

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर ‘प्रेस रूम शो ‘ टिकट टू वर्ल्ड कप ‘में कहा हार्दिक पांड्या के बारे में भारतीय क्रिकेट को स्पष्ट करने की जरूरत है कि उन्हें प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए ,जितनी उन्हें अब तक दिया है। वजह यह है कि हमने अभी तक उनकी मौजूदगी में विश्व कप नहीं जीता है। उन्होंने कहा ,अगर आपको लगता है कि आप एक मुख्य आलराउंडर है तो आपका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का प्रदर्शन करना होगा।

जहां तक ऑलराउंडर का सवाल है तो उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह से प्रभावित नहीं किया है। हम उसकी सिर्फ उसकी क्षमता के बारे में सोच रहे हैं उन्होंने कहा कि आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन में काफी बड़ा अंतर होता है तथा उन्होंने पंड्या को टूर्नामेंट में चुनने की बजाय पूरे साल खेलने की सलाह दी है।

हम आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के बीच भ्रमित हो रहे हैं

पठान ने कहा , हम आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के बीच भ्रमित हो रहे हैं। दोनों में काफी अंतर है। सबसे पहले तो उसे पूरे साल खेलना होगा। वो चुनकर टूर्नामेंट नहीं खेल सकता। उन्होंने कहा भारतीय क्रिकेट में ऐसा करना बंद करना होगा किसी एक खिलाड़ी को तवज्जो देना बंद करिए ,क्योंकि अगर आप ऐसा करोगे तो अपना टूर्नामेंट नहीं जीत सकते , पठान ने कहा , ऑस्ट्रेलिया इतने वर्षों से टीम गेम को प्राथमिकता दे रहा है ,हर किसी को सुपरस्टार बना रहा है ,उनकी टीम कोई एक सुपरस्टार नहीं टीम में हर कोई सुपरस्टार है ,आप ऐसा करोगे तो आप बड़े टूर्नामेंट नहीं जीत पाओगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *