आधार में आपके निजी जानकारी होती है आप चाहे तो VID के जरिये आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं। जानिए VID के क्या फायदे हैं। इसे कैसे जनरेट करें। आजकल हर छोटे बड़े काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है सिम खरीदना है ,बैंक अकाउंट खोलना आधार कार्ड देना जरूरी है। लेकिन आधार आपकी निजी जानकारी भी होती है। इसमें आधार कार्ड के जरिए निजी जानकारी लीक या चोरी होने का खतरा रहता है। लेकिन आप चाहे तो भीID के जरिए अपनी निजी जानकारी सुरक्षित रख सकते है।
VID का मतलब वर्चुअल आईडी होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार की वर्चुअल ID भी जारी करता है। इसके कई फायदे है ,लेकिन लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। यहां जानिए VID के क्या फायदे है और उसे कैसे जनरेट करें।
आधार कार्ड का विकल्प है वर्चुअल ID-
वर्चुअल आईडी आपके आधार कार्ड का विकल्प है। 16 अंकों का नंबर होता है जो आधार के नंबर से मैप होता है। इसका इस्तेमाल आधार वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है। UIDAI की वेबसाइट से वर्चुअल आईडी जेनरेट की जा सकती है। एक आधार कार्ड के लिए एक ही वर्चुअल आईडी बनाई जा सकती है यूजर्स जितनी बार चाहे उतनी बार जनरेट कर सकता है। यह कोड कम से कम एक दिन के लिए वैध होता है। लेकिन जब तक यूजर दूसरा नया कोड जनरेट नहीं करता तब तक पिछला कोड वैध रहता है। निजी और सरकारी दोनों ही संस्थाओं में अपना ई-केवाईसी पूरा करने के लिए आप आधार कार्ड की जगह वर्चुअल आईडी देकर अपना काम करवा सकते हैं।
VID के कई फायदे
आधार की सुरक्षा और निजी जानकारी के लिए होने से बचने के लिए यूआइडीएआइ यूनिवर्सलVID का विकल्प दिया है। जब यूजर आईडी की आधार की जगह किसी व्यक्ति, एजेंसी या फर्म को अपना वर्चुअल आईडी देते हैं, तो एजेंसी आवेदक का आधार नंबर हासिल नहीं कर पाती और हमेशा की तरह वेरिफिकेशन हो जाता है। इस तरह से आधार नंबर और दूसरी जानकारी एजेंसी के साथ शेयर नहीं होती है। ऐसे में आधार नंबर और दूसरा जानकारी को हैक होने से बचाया जा सकता है। इसके अलावा अगर अभी VID का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर समय अपना आधार कार्ड जेब में रखने की जरूरत नहीं होती है।ऐसे में इसके खोने का खतरा भी नहीं रहता।
VID को कैसे करे जेनरेट
आधार वर्चुअल आईडी जेनरेट के लिए आपको पहले इसकी आधिकारिक आईडी https://www.uidai.gov.in./ पर जाना होगा।
इसमें लॉग इन करें और आधार सर्विस में जाकर वर्चुअल आईडी पर क्लिक करें।
यहां एक पेज खुलेगा जिसमें आपको 16 अंकों का आधार नंबर मिलेगा और सिक्योरिटी कोड डालना होगा।
इसके बाद सेंड और OTP पर क्लिक करके ओटीपी जनरेट करें और सबमिट कर दें।
ओटीपी सबमिट करने के बाद जनरेट वीआईडी पर क्लिक करें। इसके बाद आपको वर्चुअल आईडी जनरेट होने का मैसेज मिलेगा।
इसके अलावा आप एमआधार ऐप के जरिए भी यह आईडी जनरेट कर सकते हैं।
इसके अलावा आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर एसएमएस भेजकर भी वीआईडी जनरेट कर सकते हैं।