दुनिया के सबसे बदसूरत बगीचे ने दिलवाई दुनिया में पहचान ,मिला इसके लिए प्राइज

Saroj kanwar
2 Min Read

आमतौर पर किसी बगीचे की खूबसूरती उसे पर उसे सराहा जाता है और पुरस्कार दिया जाता है। क्या आपसोच सकते हैं कि किसी को नाम और पहचान सिर्फ इसलिए मिल रही होगी क्योंकि उसका बगचा जो बहुत-बहुत बदसूरत यानी कि गंदा है। शायद यह बात है आपको हजम ना हो लेकिन यह सच है। कि और ऑस्ट्रेलिया के रहने वाली Kathleen M urrayइसकी मिसाल है। जिन्होने अग्लिएस्ट लॉन यानी दुनिया की सबसे बदसूरत लोन की ओनर होने का खिताब हासिल किया है।

किसी का बगीचा इतना बदसूरत कैसे हो सकता है

उनकी लॉन की तस्वीर देखकर शायद आप भी यही कहेंगे किसी का बगीचा इतना बदसूरत कैसे हो सकता है। लेकिन यह बदसूरती उनकी पहचान की कारण बनी है। Kathleen M urray का लॉन देखकर किसी उजड़े बाग का देखने जैसा महसूस होता है। यहां हर जगह हरियाली बिल्कुल नजर नहीं आती ,जहां पर सूखी घास ,मुरझाये हुए पौधे और जगह-जगह गड्ढे नजर आते हैं जो चूहे ने किए हैं।

इन सब के बीच खड़े होकर इस बगीचे की उन्होंने फोटो क्लिक करवाई। खास बात है कि इसमें वह वही भूरे रंग की शर्ट पहनी है जो इस कंपटीशन में जीत के बाद उन्हें मिली। जीत में उन्हें सेकंड हैंड टी-शर्ट मिले जिस पर लिखा ‘प्राउड और ओनर ऑफ द वर्ल्ड अग्लीएस्ट लॉन।

,यह इलाका लगातार सूखे का शिकार है

सबसे बुरे बगीचे की खोज के पीछे का कारण काफी अनोखा है news.com के मुताबिक ये कॉन्टेस्ट शुरू किया गया था ‘स्वीडन गॉटलैंड आयरलैंड ‘ने। इसकी वजह थी लोगों का ध्यान पानी की कमी की ओर खींचना। इसके जरिए यह संस्था इस बात पर जोर डालना चाहती है कि ,यह इलाका लगातार सूखे का शिकार है और पानी की आपूर्ति बड़ी मुश्किल बनती जा रही है। ऐसे में हरे भरे बगीचे को रखना मुश्किल है। द फॉल्ट इन अवर स्टार्स और hbo टीवी की बिग लिटिल लाइज सीरीज में लीड रोल में दिखी। अमेरिकन एक्ट्रेस Shailene Woodley भी इस कॉन्टेस्ट का सपोर्ट करती है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *