अयोध्या की राम मंदिर में इन दिनों दुनिया की चर्चा का विषय बना हुआ है । 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री रामलला अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में श्री राम मंदिर का निर्माण हो जा रहा है। करीब 721 फीट ऊंचाई वाला यह मंदिर विश्व का यह सबसे ऊंचा मंदिर होगा। ऑस्ट्रेलिया की पर्थ शहर में राम मंदिर का निर्माण श्रीराम वैदिक व सांस्कृतिक ट्रस्ट की तरफ से किया जाएगा।
पिछले 35 वर्षों से ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं
श्री सीताराम ट्रस्ट की डिप्टी-हेड डॉ. हरेंद्र राणा ने बताया कि पर्थ शहर में 150 एकड़ जमीन में 600 करोड़ रुपए की लागत से श्री राम मंदिर का निर्माण होगा। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर दिलावर सिंह ने कहा कि ,जो पिछले 35 वर्षों से ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं ।
डॉक्टर हरेंद्र राणा ने बताया कि ,यह प्रोजेक्ट मंदिर की पारंपरिक अवधारणा से परे हैं। मंदिर को सांस्कृतिक ,आध्यात्मिक और समुदाय गतिविधियों को शामिल करने वाले बहुआयामी केंद्र के रूप में बनाया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के राम मंदिर क्या होगा खास
मंदिर परिसर में हनुमान वाटिका ,सीता वाटिका ,जटायु भाग ,शबरी वन , जमानत सदन , नल नील तकनीकी और गुरु वशिष्ठ ज्ञान केंद्र होगा।
मंदिर परिसर में कैंडल पोर्च , चित्रकूट वाटिका , पंचवटी वाटिका ,उद्यान और एक प्रस्तावित रामनिवास होटल भी बनाया जाएगा।
मंदिर में सीता रसोई , रामायण सदन लाइब्रेरी और तुलसीदास हॉल ,जैसे संस्कृत स्थान भी बन जाएंगे।
मंदिर परिसर के 55 एकड़ भूभाग पर सनातन विधि की विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही हनुमान में वाटिका की 108 फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना की जाएगी।