‘मुझे जो पसंद है वो पहले से शादी शुदा है’, मिताली राज ने किया खुलासा 42 की उम्र में इस शख्स से करना चाहती है शादी

Saroj kanwar
3 Min Read

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक नाम हर क्रिकेट फैंस के जुबान पर रहता है। भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने कई बुलंदियों को छुआ। मिताली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2017 वनडे विश्व कप फाइनल में पहुंचाया था उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में 23 साल तक राज किया है। अब क्रिकेट से भले ही संन्यास ले चुकी है लेकिन आज भी कुछ वजह से चर्चा में बनी रहती है । उन्होंने हाल ही में 3 दिसंबर को अपना 42 वां जन्मदिन मनाया।

42 साल की मिताली राज आज भी कुंवारी है। उन्होंने शादी नहीं की है जो हमेशा चर्चा का विषय भी बना रहता है। मिताली राज ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है।

मिताली राज ने कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो में पहुंची अपने साथी खिलाड़ियों झुल्लन गोस्वामी, वेदाकृष्ण मूर्ति, हरमनप्रीत कौर समेत ये खिलाड़ी शो में हिस्सा लिया। चूँकि कामयाबी हासिल करने बाद मितली राज का शादी न करना चर्चा का विषय बना रहता है /इस शो में उनसे सवाल पूछा गया कि जिसका मितली ने दिल खोल के जवाब दिया।

कपिल शर्मा ने उनके तुरंत सवाल किया और पूछा की आप किस शादी करना चाहती है। इस पर मिताली ने हंसते हुए मजेदार जवाब दिया। उनसे पूछा गया आप बॉलीवुड में किससे शादी करना चाहेंगी उन्होंने तुरंत इसका जवाब कहा हाँ मै शादी कर लुंगी मुझे कोई एतराज नहीं है लेकिन मुझे बॉलीवुड में जो पसंद है वह पहले से शादीशुदा है। मैं आमिर खान को पसंद करती हूं इस जवाब को सुनकर सभी हंसने लगे मिताली ने हंसी मजाक में जवाब दिया।

मिताली राज का करियर


मिताली राज ने 17 साल की उम्र में भारत के लिए वनडे डेब्यू और 20 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू कर लिया था। मिताली राज एकलौती ऐसी क्रिकेटर हैं, जिसके नाम 20 साल से भी कम उम्र में वनडे और टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। मिताली राज ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 89 टी20 और 232 वनडे मैच खेले हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *