सरकार किसानो की आय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहे हैं इसके लिए किसानों के साथ किसानों की खेती के साथ ही पशुपालन के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है। इस गाड़ी में पशुपालन किसानों को गाय भैंस जैसे दुधारू पशु खरीदने के लिए राज्य सरकार एक लाख रुपए तक का लोन बिना ब्याज के उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार राज्य में गोपाल क्रेडिट कार्ड बनाने की तैयारी कर रही है। इस कार्ड को बनवाने पर किसान एक लाख रुपए का ब्याज मुक्त लोन आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी हाल ही में राजस्थान के पशुपालक, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने गोगामेड़ी मेले के शुभारंभ के मौके पर दी। इसके आलावा उन्होंने राज्य के पशुपालन के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
रोजगार की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा व्यवसाय पशुपालन
पशुपालन ,गोपालन , डेयरी तथा देवस्थान कैबिनेट मंत्री ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ,ऊंटनी के पहले बच्चे के पालन पोषण के लिए मुख्यमंत्री ने 20000 रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। राजस्थान में रोजगार की दृष्टि से दूसरा सबसे बड़ा व्यवसाय पशुपालन है। राज्य सरकार ने दुधारू पशुओं के लिए पशु बीमा की भी शुरुआत है। पशुपालक नए पशु खरीद सके इसके लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा।
पशुपालक एक लाख रुपए तक का लोन बिना किसी ब्याज की ले सकेंगे
इसके जरिए पशुपालक एक लाख रुपए तक का लोन बिना किसी ब्याज की ले सकेंगे। मोबाइल यूनिट के माध्यम से पशुपालकों के घर जाकर पशुओं का उपचार किया जाएगा। इसके लिए पूरी प्रदेश में 536 मोबाइल यूनिट की शुरुआत की गई है। पशुपालक मंत्री ने कहा कि गाय की पूजा करने से घर में समृद्धि आती है इसलिए सरकार ने हर पंचायत में गौशाला और हर पंचायत समिति में नंदी शाला खोलने की घोषणा की है । इसके लिए नई गौशाला हेतु गौशाला संस्था द्वारा 10 लाख रुपए की राशि खर्च करने पर 90 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
गाय के लिए अनुदान में 10% की बढ़ोतरी की गई है
गाय के लिए अनुदान में 10% की बढ़ोतरी की गई है। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमार द्वारा फरवरी 2024 में पेश किए गए अंतरिम बजट में गोपाल क्रेडिट योजना शुरू करने की घोषणा की । इसके तहत 5 लाख गोपालकों को एक लाख रुपए का अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिलेगा इस योजना पर सरकार डेढ़ 150 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस योजना का सीधे तौर परलाभ लाभ गाय भैंस पालन करने वाले किसानों को होगा। अभी किसान फिलहाल सरकार की ओर से गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है जिसके लिए तैयारी की जा रही है। अभी इसी योजना की तैयारी गोपाल क्रेडिट बनाने के लिए काम शुरू नहीं किया गया जल्दी ही इस योजना की शुरुआत की जाएगी और गोपाल क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे। जैसे ही इस योजना के तहत आवेदन शुरू होंगे वैसे ही हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे।