सिंचाई के लिए पोंड बनाने के लिए सरकार दे रही है पुरे पैसे ,नहीं करना पड़ेगा किसान को कुछ भी खर्चा

Saroj kanwar
3 Min Read

सिंचाई निश्चित योजना के तहत बिहार सरकार निजी या सामुदायिक भूमि पर कुंआ और निजी भूमि तालाब व खेत तालाब निर्माण के लिए भारी अनुदान दे रही है। योजना में कुल 158 तालाब और 91 कउनो का निर्माण शामिल है। योजना का लाभ लेने के लिए किसान 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप अपनी निजी या सामुदायिक भूमि पर हुआ है और निजी भूमि पर तालाब बनाने की योजना बना रहे हैं तो सरकार आपकी मदद करेगी।

158 तालाब और 91 कुओं का निर्माण किया जाएगा

सिंचाई निश्चय योजना के तहत पूरा 158 तालाब और 91 कुओं का निर्माण किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2024 25 में कुल 249 संरंचनाओं का निर्माण करने का लक्ष्य इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। किसान 19 जुलाई का आवेदन कर सकते हैं । इस योजना से बांका ,मुंगेर ,जमुई , नवादा ,गया ,औरंगाबाद ,रोहतास ,अरवल , जहानाबाद ,नालंदा , पटना ,शेखपुरा ,लखीसराय ,भागलपुर ,भोजपुर और बक्सर की जनता को फायदा मिलेगा।

योजना के अंतर्गत 10 फिट व्यास और 30 फिट गहराई वाले निजी भूमि पर 15 फिट व्यास एवं 30 फ़ीट गहराई वाले सामुदायिक या सरकारी भूमि पर सिंचाई कूप का निर्माण करवाया जाएगा। उसी क्षेत्र में ,निजी भूमि पर जल संचयन के लिए तालाब की पत्र 150 फीट लंबाई और से फिट चौड़ाई और 8 फीट गहराई चाहिए और फॉर्म पॉइंट के लिए 100 फीट लंबाई और 66 फीट चौड़ाई और 10 फीट गहराई होनी चाहिए।

80 प्रतिशत अनुदान से निजी भूमि पर कराए जाने वाले सिंचाई कूप निर्माण किया जाएगा

80 प्रतिशत अनुदान से निजी भूमि पर कराए जाने वाले सिंचाई कूप निर्माण किया जाएगा, साथ ही समुदायिक भूमि पर किए जाने वाले सिंचाई को निर्माण को 100% अनुदान दिया जाएगा। 90 प्रतिशत अनुसंधान प्राप्त करने के लिए निजी भूमि पर बने जल संचयन तालाब और फॉर्म पोंड का निर्माण किया जाएगा । काम के पूरा होने पर भुगतान किया जायेगा। कृषि विभाग की वेबसाइट https://state.gov.in/krishi/CitizenHome.html पर दिए गए लिंक का उपयोग करके आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए 13 अंकों का DBT अंको उपयोग किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए संबंधी जिले की उपनिदेशक भूमि संरक्षण एवं सहायक निदेशक भूमि संरक्षण संपर्क करें।


एक प्रति कूप की लागत खिलाकर सामुदायिक सिंचाई में 5,63,300 रूपये है , जबकि निजी सिंचाई के लिए 382200 रूपये है। जल संचयन तालाब के लिए लागत 2,73,70 रुपये है और फार्म पौंड के लिए यह 1,060,80 रुपये है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *