इतने दिनों से हो रही UP के लिए वन्दे भारत ट्रेन की मांग हुयी पूरी ,अब इन दो शहरो को चेलगी वन्दे भारत

Saroj kanwar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के दो शहरो को जोड़ने वाले वन्दे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है। 23 सितंबर से ये सेवाएं शुरू हो जाएगी। यह दोनों शहर है आगरा और वाराणसी।

आठ कोच की वंदे भारत आगरा कैंट स्टेशन से सुबह 6:00 बजे चलकर 1:00 वाराणसी पहुंचेगी। 551 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे में तय की जाएगी। बीते 1 साल में कई मौको पर को आगरा से प्रयागराज के लिए वंदे भारत की मांग की जा रही थीअब ये मांग पूरी होगी।

16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से वर्चुअल माध्यम से आगरा वाराणसी वन्दे भारत द्वारा जल्दी दिखाई दी थी ।

Agra To Varanasi Vande Bharat Timing & Route


आगरा कैंट से वाराणसी-
आगरा कैंट सुबह 6 बजे
टूंडला- सुबह 6.48 बजे
इटावा- सुबह 7.40 बजे
कानपुर सेंट्रल सुबह 9.15 बजे
प्रयागराज जंक्शन- सुबह 11.25 बजे
वाराणसी दोपहर 1 बजे


Varanasi To Agra Vande Bharat Timing & Route


वाराणसी से आगरा के लिए
वाराणसी – दोपहर 3.20 बजे
प्रयागराज – शाम 4.50 बजे
कानपुर सेंट्रल शाम 6.57 बजे
इटावा रात 8.17 बजे
टूंडला रात 9.32 बजे
आगरा कैंट 10.20 बजे

हिसार कोच की वंदे भारत के 7 चेयरकार और एग्जीक्यूटिव कोच होगी। एक चेयरकार में 78 और एक्ज्यूटिव कोच में 56 सीट होगी। इस ट्रेन मध्य प्रदेश मध्य रेलवे के लोगों पायलट और गार्ड ऑपरेट करेंगे। शुक्रवार को ट्रेन की मरम्मत आगरा में होगी इसलिए संचालन बंद रहेगा ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *