कितना अच्छा हो की ऐसा टायर मिल जाए जो कभी पंक्चर ही ना हो। रात में बरात टायर पंचर होने की वजह से कहीं फसने का झंझट खत्म। उन्हें ठीक कराने के लिए पैसे खर्च करने का झंझट खत्म। आपको जानकर खुशी होगी कि यह कंपनी है जो टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। बहुत जल्दी ऐसे टायर देखने को मिल सकते हैं।
मिशलिन पंक्चरलैस टायर दुनिया भर में उपलब्ध कराने की बहुत करीब पहुंच रही है
फ्रेंच कंपनी मिशलिन पंक्चरलैस टायर दुनिया भर में उपलब्ध कराने की बहुत करीब पहुंच रही है। कंपनी द्वारा वेबसाइट बताया गया है इसका प्रोटोटाइप बना लिया गया है। कंपनी ने इसे मिशलिन अपटिस नाम दिया है। UPTIS यानी यूनिक पंक्चर प्रूफ टायर सिस्टम। कंपनी ने लिखा है कि मिशलीन अपटिस प्रोटोटाइप पंक्चर प्रूफ व्हील है जिसमें कंप्रेस्ड एयर नहीं है। इससे टायर प्रेशर और पंचर की समस्या ही खत्म हो जाती है। इससे पंचर की स्थिति में गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने की आशंका भी खत्म हो जाती है। इससे ड्राइवर की सेफ्टी में भी इजाफा होगा।
कंपनी ने बताया की इन टायरों का इस्तेमाल सिंगापूर,uas ,फ़्रांस में डिलीवरी फ्लीट्स में किया जा रहा है। मौजूदा समय में मिसलिन इकलौती ऐसी कंपनी है जिसनेपंचरलेस टायरों को वाकई सड़कों पर उतार दिया है। 2020 से अब तक मिशलीन के ऑप्टिस टायर 30 लाख किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं।
क्या होगा फायदा
इंटरव्यू की गाड़ियों में इस्तेमाल से वाहन व वाहन चालक पहले से ज्यादा सुरक्षित होंगे। उन्हें टायर पंचर होने की स्थिति बीच में गाड़ी को दुर्घटना से बचने के लिए जरूरत नहीं करनी पड़ेगी। इसके अलावा पहले से ज्यादा प्रोडक्टिविटी बनेगी क्योंकि टायर पंचर ना होने से लंबे रास्ता पर टाइम बचेगा। कच्चे माल की खपत कम होगी जिससे वेस्ट मैटेरियल्स भी कम निकलेगा।