तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों तक सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह पिछले कुछ दिनों से लापता है। उनके पिता ने कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस किसनेपिंग का मामला दर्ज करके तेजी से एक्टर की तलाश में जूट गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक , गुरु चरण को दिल्ली की फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होना था लेकिन एयरपोर्ट नहीं पहुंचे। लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तारक मेहता में ‘सोढ़ी ; किरदार निभाने वाले अभिनेता पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
ताया कि दोनों की आखिरी मुलाकात कब हुई थी
अभी हाल ही में उनके ऑन स्क्रीन बेटे ‘ जूनियर सोढ़ी ‘ उर्फ़ समय शाह ने उनके लापता होने पर चिंता जाहिर की है। और साथ ही यह बताया कि दोनों की आखिरी मुलाकात कब हुई थी।
आपको बता दे की असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में समय शाह कई सालों तक गुरुचरण सिंह के बेटे का किरदार निभाया था। समय शाह ने बताया की चरण के लिए पिता के समान है। इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में समय ने बताया कि उनकी और गुरुचरण की आखिरी बात कब हुई थी । तारक मेहता की जूनियर सोढ़ी ने कहा , मैंने चार पांच महीने पहले उनसे फोन पर बातचीत की थी। उसे दौरान 1 घंटे से ज्यादा हमारी बातचीत हुई थी। लेकिन उन्होंने मुझे मोटिवेट किया था। हम सपनों के बारे में बात करते थे हमारी जो लास्ट मुलाकात थी वह दिलीप जोशी के बेटे के रिसेप्शन में हुई थी। उसके बाद हम नहीं मिले। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मुझे जल्द ही मिलेंगे।
इंसान के दिमाग में क्या चल रहा है कभी-कभी प्रेडिक्शन नहीं कर सकते
ऐसे कहा जा रहा है गुरुचरण सिंह डिप्रेशन से गुजर रहे हैं जिस पर रिएक्शन देते हुये समय शाह ने कहा ,जब हमने बात की तो बहुत खुश थे मैं अभी यकीन नहीं कर पा रहा हूँ कीलोग ये बोल रहे है की वह डिप्रेस थे। वो उस तरह के इंसान नहीं थे लेकिन आपको इंसान के दिमाग में क्या चल रहा है कभी-कभी प्रेडिक्शन नहीं कर सकते।
हमारी इन चीजों को लेकर कभी बातचीत नहीं हुई
जब भी हम बात करते थे बहुत ही स्वीट थे एक्दम ठीक-ठाक थे। मेरा हमेशा हाल-चाल लेते थे। मुझे नहीं लगता था कि वह डिप्रेशन में थे। हालांकि हमारी इन चीजों को लेकर कभी बातचीत नहीं हुई। मैं उनके बेटे की तरह था। समय ने बताया कि फिलहाल गुरु चरण परिवार में किसी से भी टच में नहीं है। छोटे सोढ़ी ने कहा कहा कि वह गुरुचरण सिंह को बहुत मिस करते हैं क्योंकि इतने साल तक उन्होंने साथ में काम किया। पुरानी यादों को ताजा करते हुए समय शाह ने कहा जब में बहुत छोटा था मुझे खट्टा -मीठा दिया करते थे और किसी भी करते थे वह मेरे साथ खेलते भी थे। उन्होंने बच्चों से बहुत ज्यादा लगाव था जब भी वो साथ होते थे बच्चों में बच्चा बन जाते थे।