मोटरसाइकिल के शौकीनों के लिए Suzuki ने एक बड़ा तोहफा पेश किया है। कंपनी ने अपनी नई नियो-रेट्रो स्टाइल वाली बाइक्स GSX-8T और GSX-8TT को ग्लोबली अनवील कर दिया है। ये दोनों बाइक्स न सिर्फ दिखने में क्लासिक हैं, बल्कि इनका परफॉर्मेंस भी धमाकेदार है। तो चलिए, जानते हैं कि क्या खास है इन बाइक्स में और कब तक भारत में होगी इनकी एंट्री
डिजाइन
इसके डिज़ाइन की बात करे तो Suzuki की ये दोनों बाइक्स GSX-8S के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं, लेकिन इनका डिजाइन पूरी तरह से 1960-70 के दशक की क्लासिक बाइक्स से मिलता जुलता है। GSX-8T का लुक Suzuki के पुराने T500 “टाइटन” जैसा है, जिसमें गोल LED हेडलैंप, चौड़े हैंडलबार और बार-एंड मिरर दिए गए हैं। वहीं, GSX-8TT थोड़ी स्पोर्टियर लुक के साथ आती है, जिसमें हेडलाइट काउल और रेसिंग-स्टाइल कलर स्कीम शामिल है।
इंजन
अब बात करे इसके इंजन की तो दोनों बाइक्स में 776cc का पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो पहले से ही GSX-8R और V-Strom 800 में इस्तेमाल हो चुका है। यह इंजन 83bhp पावर और 78Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यानी ये बाइक्स न सिर्फ शहर की सड़कों पर, बल्कि हाईवे पर भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगी।

फीचर्स
भारत में लॉन्च
इसके लॉन्च की बात करे तो अभी तक Suzuki ने भारत में इन बाइक्स के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन GSX-8S और V-Strom 800DE पहले से ही भारतीय बाजार में बिक रही हैं, इसलिए उम्मीद है कि 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में ये बाइक्स भारत में लॉन्च हो सकती हैं।