हमारे भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत देश की बेटी अकाउंट खोलकर पैसे निवेश कर सकती है। इस योजना की शुरुआत विशेष रूप से बालिकाओं के लिए की गई है। इससे पैसे निवेश करने पर मैच्योरिटी पर मोटी रकम मिलती है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सबसे अच्छी योजना सुकन्या समृद्धि योजना है। क्योंकि इसके निवेश करने पर बेटियों का 8 पॉइंट 20% आकर्षित ब्याज प्रदान किया जाता है। समृद्धि योजना में आपको कम से कम 15 साल तक निवेश करना होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में ₹10000 निवेश करते हैं
उदाहरण के लिए अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में ₹10000 निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 4 लाख 48000 रूपये मिलते हैं। योजना की शुरुआत बेटियों का भविष्य बचाने के लिए एवं उज्जवल करने के लिए किया है। अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपना अकाउंट खुलकर निवेश करना चाहते हैं तो आपको 8 पॉइंट 20% की दर से हिसाब से मैच्योरिटी पर पैसे ही दिए जाएंगे। इसके अलावा पहले इस योजना पर निवेश करने पर निवेशकों को 7.6% की हिसाब से ब्याज दिया जाता था लेकिन इसे बढ़ाकर 8.2% कर दिया।
निवेश करने पर आपको लखपति होने से कोई नहीं रोक सकता
अगर आप पीएम सुकन्या समृद्धि योजना के जरिए निवेश कर आगे जाकर लाभ प्राप्त करना है तो इसके लिए आपके बच्चे की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए। इसके लाभ परिवार में दो बच्चे ही लाभ ले सकते है। इसके अलावा बच्चों के माता-पिता का 1 साल में कम से कम 250 रुपए जमा कर सकते हो और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए निवेश कर सकता है। ऐसे ही निवेश करने पर आपको लखपति होने से कोई नहीं रोक सकेगा। ऐसे ही निवेश करने पर आपको लखपति होने से कोई नहीं रोक सकता।
निवेश करने के लिए आप भारत देश की नागरिक होने चाहिए
अगर कोई इस स्किम में निवेश करना चाहते है तो उनको कानूनी अभिभावक द्वारा फिर अपने माता-पिता द्वारा ही अकाउंट खोलना होगा अकाउंट खोलने के समय बच्चों की आयु 10 साल से कम होना अनिवार्य है। इसके अलावा आपके परिवार में सिर्फ दो बेटियां आवेदन कर सकेगी। एक लड़की के नाम से दूसरा खाता नहीं खोला जा सकेगा। निवेश करने के लिए आप भारत देश की नागरिक होने चाहिए।
यदि आप पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना अंतर्गत राशि जमा करने की सोच रहे हैं तो आपकी छोटे से उदारहण के माध्यम से बताया है। अगर आप हर साल ₹50000 इस स्किम में निवेश करते हैं तो आपको 2045 तक 4 लाख 50 हजार रुपए निवेश करने होंगे। उसके बाद आपको कुल ब्याज 9 लाख 35 हजार 516 रुपए मिलेगा और वहीं मैच्योरिटी पर 13 लाख 85 हजार 516 रुपए मिलेंगे।