इंटरनेट की दुनिया बड़ी अजीब है यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते .कभी कुछ वीडियो और फोटो हंस सरकार लोटपोट कर देते हैं तो कभी कुछ सोचने पर मजबूर कर देते है। हाल ही में एक ऐसा ही पोस्ट इन दिनों लोगों का ध्यान खिंच रहा जिसमें स्टूडेंट्स की आंसर शीट को देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। आंसर शीट के वायरल होने के पीछे की वजह है स्टूडेंट द्वारा लिखा गया निबंध टीचर के ऊपर लिखा गया है एक नजर आप इस पर डाललीजिये
टीचर की खूबियां और तारीफों को पुल बांधते हुए निबंध में इतना कुछ लिख दिया
दरअसल एक स्टूडेंट ने अपनी पसंदीदा टीचर की खूबियां और तारीफों को पुल बांधते हुए निबंध में इतना कुछ लिख दिया कि पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स तक बोलने को मजबूर हो गए। ‘बच्चे मन के सच्चे ‘सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस पोस्ट को @Rajputbhumi157 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया जिसके केप्शन में लिखा है ,क्लास सिक्स स्टूडेंट ,जब अपना मूड ठीक करना हो तब उसे पढ़ लेती हूं। इस पोस्ट को अब तक 52000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
X पर वायरल इस छठी क्लास के स्टूडेंट की आंसर शीट में देखा जा सकता है कि एक छात्र ने अपनी प्रिय अध्यापिका पर निबंध लिखा है। निबंध में उसने जो लिखा उसे पकड़ यूजर्स की हंसी छूट रही है। वहीं कुछ यूजर्स इसे इसे अच्छे नंबर पाने का एक सही तरीका बता रहे हैं। निबंध में लिखा है कि हमें सभी अध्यापक पसंद है लेकिन सबसे ज्यादा प्रिय भूमिका मैम है जो बहुत अच्छी बातें बताती है।पद्धति भी है और प्यार भी बहुत करती है। टीचर की तारीफों को पुल बांधते हुए स्टूडेंट ने आखिर में सभी टीचर अगर हमारी मेम जैसे हो तो बच्चे मन से पढ़ेंगे। इसके साथ ही छात्र ने आई ‘लव यू भूमि मेम भी लिखा है।