सोशल मीडिया पर क्या बताएं देखने को मिल जाएगा कह नहीं सकते। हाल ही में इंटरनेट पर ola स्कूटी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर यूजर्स एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट करते हुए दिख रहे है। दरअसल एक शख्स अपनी ओला स्कूटी की खराबी को लेकर काफी समय से परेशान था। लेकिन शिकायत करने के बाद जब सुनवाई नहीं हुयी तो ग्राहक ने विरोध करने के लिए ऐसी योजना बनाई की देखने वाली बस एक तक देखते रह गए।
‘तड़प तड़प’ के इस दिल से आह निकलती रही गाना गाने लगा
वरल हो रहे इस इस वीडियो में एक शख्स ओला स्कूटर में आ रही खराबी को लेकर ऐसी शिकायत की जिसे शायद ओला ओला सर्विस सेंटर वाली कभी भुला ना पाए। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे की कैसे कि विरोध करने के लिए स्कूटर को ठेले पर लादकर सर्विस सेंटर पर जा पहुंचा । बात यहीं खत्म नहीं हुई इसके बाद शख्स ने पहले तो ओला स्कूटर पर माला चढ़ाई । फिर राग देते हुए माइक पर ‘तड़प तड़प’ के इस दिल से आह निकलती रही गाना गाने लगा।
वही अब इस शख्स की इस हरकत से OLA की खूब बदनामी हो रही है । इस पूरे मामले में विरोधी जता रहे कस्टमर का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले बोला की स्कूटर खरीदी लेकिन अभी स्कूटी में कुछ दिक्कत आ रही है जिसको लेकर OLA की तरफ से कोई संतोष जनक कार्रवाई नहीं की जा रही इसमें इससे दुखी हूं और यह सब करना पड़ रहा है । फिलहाल यह वीडियो कब और कहां है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ,OLA से प्यार करने वालो का यही हाल है। वही दूसरे ने लिखा ,ये तरीका तो जबरदस्त है लेकिन ये काम आया या नहीं।