SIP Return : 2 म्यूचुअल फंड स्कीम, 1000 रुपये की SIP से किया 1 करोड़ रुपये तैयार

Saroj kanwar
3 Min Read

ऐसे निवेशक जो शेयर मार्केट में निवेश में रुचि रखते है परन्तु मार्केट में अत्यधिक उतार -चढ़ाव से घबराते है। म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। क्योंकि म्युचुअल फंड का प्रबंध पेशेवर फंड मैनेजर करते हैं निवेश का जोखिम बहुत कम हो जाता है। सोने पर सुहागा आप अपनी जरुरत के मुताबिक फंड चुन सकते हैं। लंबे समय तक थोड़े निवेश में के साथ बने रहने पर कहीं म्युचुअल फंड योजनाओं का कई गजब का रिटर्न दिया है। इन फंड्स में इन्वेस्ट करने में उसको अपनी संपत्ति कई गुना बढ़ाने में मदद मिलती है।

हम 2 म्युचुअल फंड के बारे में बात करेंगे। इन योजनाओं में हर हजार रुपए की एसआईपी 1,00,00,000 रुपये के कार्पस ने बदल दिया है। एचडीएफसी फंड हाउस की दो योजना काफी समय से बाजार में है। 25 सालों के छोटे-छोटे निवेश पर बाद से बड़ा फंड तैयार किया जाता है। यह योजनाएंएचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड और एचडीएफसी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड ।

HDFC Flexi Cap Fund

इस योजना एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड इस योजना को साल 1995 में शुरू किया गया था। अगर एचडीएफसी फ्लेक्सी के फंड में इसकी स्थापना के समय हर महीने हजार रुपए की SIP करते हैं तो उसे पैसे की वैल्यू 27 सालों 1,25,37,618 रूपये हो जाती है। इस दौरान निवेश का पैसा सालाना 21.8% की दर से बढ़ा।
वही 29 साल में हजार रुपए की एसआईपी में 1 करोड़ 97 लाख 99 हजार 132 रुपए बनाने में कामयाब रही। बीते 1 साल में HDFC Flexi Cap Fund ने 48.26 का रिटर्न दिया। 3 साल में औसत 26.70 और 7 साल 19 पॉइंट 30% रिटर्न इस योजना में निवेश में मिला ।

HDFC ELSS Tax Saver Fund

इस योजना की शुरुवात साल 1996 में हुई, 27 वर्षों में HDFC ELSS Tax Saver Fund 1000 रुपये की एसआईपी पर 1,34,57,198 रुपये तैयार किया, वहीँ 28 वर्षों में 1000 रुपये की एसआईपी से 1,94,96,669 रुपये का कार्पस तैयार हुआ।

बीते 1 साल में योजना ने 23.03% रिटर्न दिया, 3 सालों में 25.03 फीसदी और 7 सालों में 16.56 फीसदी का तगड़ा रिटर्न इस Tax Saver Fund से मिला।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *