इन इलाको से भारी बारिश से तबाही के संकेत ,मौसम विभाग ने जारी की ये खतरनाक चेतावनी

Saroj kanwar
4 Min Read

देश में मानसून एक्टिव होने के साथ ही कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड सहित भारत के बड़े हिस्से में बारिश के कारण आम जीवन प्रभावित है जबकि असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उत्तराखंड में मानसून टूटकर बरस रहा है। नदियों उफान पर है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में भर में सेंकडो सड़के भूस्खलन और मलबे के कारण बंद हो गई । अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश में बारिश भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट का ऐलान किया गया है ।

पहाड़ी क्षेत्र के अलावा मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है

पहाड़ी क्षेत्र के अलावा मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है। कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक हर जिले में पानी बरस रहा है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेट अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं के 6 जिलों समेत पौड़ी और रुद्रप्रयाग के स्कूल में छुट्टी कर दी गई है। नैनीताल में शनिवार रात और रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। आम जनता को अलर्ट रहने के साथ ही नदी नालों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है साथ ही अनावश्यक यात्रा न करने की अपील भी की गई है।

बारिश के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग गया

दिल्ली में मौसम विभाग ने बादल छाए रहने के साथ हल्की बरसात होने का पूर्वानुमान किया है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बिहार में पिछले 24 घंटे में हुई मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के नदी नाले जहां उफान पर है वहीं कोसी समेत कई नदियों का जलस्तर विभिन्न जगहों पर खतरे के निशान को पार कर चुका है। बिहार के लिए मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार में भारी बारिश हुयी है। राजधानी लखनऊ में शाम के समय मूसलाधार बरसात हुयी। बारिश के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग गया।

10 जुलाई से दोबारा पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है

यूपी के मुरादाबाद ,रामपुर ,बरेली ,रामपुर ,श्रा वस्ती , बहराइच ,लखीमपुरखीरी ,सीतापुर , बिजनौर ,अमरोहा ,पीलीभीत , शाहजहांपुर और आसपास के इलाके में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने बताया कि 7 -8 जुलाई को भारी बारिश की स्थिति में कमी होने तथा उत्तर पूर्वी राजस्थान में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 9 से 10 जुलाई से दोबारा पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है ।

इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में आगामी 2 से 3 दिन दोपहर के बाद मेघ गर्जन आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी में उत्तरी भागों में कहीं -कहीं बारिश की संभावना है । मध्य प्रदेश के भिंड ,मुरैना ,दक्षिण बैतूल ,बालाघाट और सिंगरौली में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है साथ ही उत्तरी बैतूल, पांढुर्ना / पेंच, सिवनी ,मंडला के ग्वालियर , श्योपुरा ,कलां / कूनो, रीवा, मऊगंज ,सीधी में मध्यम गरज के साथ बारिश की संभावना है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *