टीम इंडिया स्टार क्रिकेट शिखर धवन ने सभी क्रिकेट फोर्मेटो से सन्यास का एलान कर दिया है। हालाँकि वह आईपीएल में नीलामी में उपलब्ध रहेंगे। बरहाल संन्यास के बाद धवन के करोड़ों चाहने वाले चर्चाकर रहे है अब शिखर धवन अब क्या करेंगे। आपको बता दें कि कई बिजनेस और स्टार्टअप में अच्छा खासा निवेश किया और उनके आय के कई स्रोत है। जाहिर है की कॅरियर की दूसरी पारी में पूरा ध्यान बिजनेस पर लगाने जा रहे हैं।
स्पोर्ट्स वेंचर “Daone”
संन्यास के बाद धवन अब स्पोर्ट्स वेंचर “Daone” पर और ज्यादा ध्यान दे सकेंगे । अपने इस वेंचर के जरिये धवन का लक्ष्य खेलो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए हासिल करने के लिए सभी आयु वर्ग में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का बढ़ावा देना है। इसके तहत उनके संस्थानभारतीय के खिलाड़ियों को वैश्विक ट्रेनिंग प्रदान और उनकी मदद करना है। फिलहाल “Daone” की देश के पांच राज्यों में 20 अकादमी चल रही है और अभी 10000 से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
खरीद सकते है आईपीएल की टीम
जब साल 2012 में bcci ने आईपीएल में लीग में दो नई टीमों का शामिल किया था तो धवन ने एक टीम में हिस्सेदारी लेने की जोर-जोर से चर्चा थी। उन्होंने इस बात को खुलकर इजहार किया। लेकिन सक्रिय क्रिकेट टीम का हिस्सा न खरीद पाने का नियम उनके खिलाफ गया। हालांकि संन्यास के बाद धवन भविष्य में किसी आईपीएल टीम का हिस्सेदारी हासिल कर सकते हैं। इसकी शुरुआत उन्होंने शुरू हुई दिल्ली प्रीमियर लीग के साथ दिल्ली सुपरस्टार्स का मालिकाना मालिकाना हक हासिल करके दी है।
हेल्थ उत्पादों में कर सकते है निवेश
धवन फिटनेस और लाइफस्टाइल से बिजनेस से जुड़े हैं। वहीं इसके अलावा धवन फिटनेस सेंटर की चेन चलाने के अलावा खेल उपकरण बनाने वाली कंपनी के ब्रांड एंबेसडर होने के अलावा हेल्थ से जुड़े उत्पादों को भी प्रमोट करते हैं। वही धवन उभरते हुए स्टार्टअप में भी काफी खासा निवेश करते हैं।