जून में अमेरिका में होने जा रहे t20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर एंड कंपनी ही बहुत बारीकी से नजर के खिलाड़ियों के प्रदर्शन रूपी टीआरपी गुजरते समय के साथ घट बढ़ रही है। यही वजह है कि जहां कुछ खिलाड़ियों के नाम पर सेलेक्ट होने आखिरी मोहर लगा दिया। वहीं कुछ ऐसे नाम भी है जिनके बारे में भी स्पष्ट नहीं बन सका है।
भारतीय टीम का चयन इस महीने की आखिरी में किया जाएगा
वहीं अब टीम इंडिया के कुछ स्टार सहित खिलाड़ी वैसे भी है जिनके चयन होने की संभावना बहुत कम है । आपको बता दे की T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन इस महीने की आखिरी में किया जाएगा। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया कि विश्व कप टीम के लिए आईपीएल का मुख्य प्रदर्शन मुख्य आधार है। अमेरिका-इंडीज में हालत बुरी तरह अलग होने जाने से देखना अहम होगा कि खेल के अलग-अलग हिस्सों में खिलाड़ियों ने कैसा प्रदर्शन किया । बाकी सेलेक्टरों के साथ अगर ज्यादातर आयोजन स्थलों पर जा रहे है और छंटनी किए गए खिलाड़ियों से टीम चुनी जाएगी।
चलिए जानते हैं कि t20 विश्व कप के लिए कौन से खिलाड़ियों के नाम पक्के हो चुके हैं।
यह सही है कि हालिया समय में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांडे को काफी बुरा समय देखने का पड़ रहा है। प्रदर्शन के लिहाज से भी और जनता की आलोचना के लिए। इन सबके बावजूद पांचोसेलेक्टर विश्व कप के लिए हार्दिक के नाम पर सहमत है। कुल मिलाकर रोहित ,सूर्यकुमार यादव ,हार्दिक पांड्या ,जसप्रीत बुमराह ,रिंकू सिंह ,कुलदीप यादव ,रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत का नाम मेगा इवेंट पक्का है।
वही निश्चित तौर पर यहां 9 ऐसे खिलाड़ी है जो अच्छा कर रहे हैं और नहीं भी कर रहे हैं। लेकिन सेलेक्टरों इनको लेकर असमंजस में है। मतलब पक्का हो चुके के खिलाड़ियों की केटेगरी में अभी तक इनका नाम नहीं है। खिलाड़ी 9 खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ,अक्षर पटेल या यजुवेंद्र चहल ,यशस्वी जायसवाल ,शुभमन गिल शिवम दुबे ,संजू सैमसन ,रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
इनकी संभावना है कम या
यहां ऐसे भी खिलाड़ी है जिनकी संभावना विश्व कप टीम में चयनित होने की काफी कम है। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी इनमें से आता है तो हालात के हिसाब से प्रत्याशित चयन ही कहा जाएगा और ये खिलाड़ी है मयंक यादव ,जितेश शर्मा ,तिलक वर्मा मोहित शर्मा और केएल राहुल हो चले है।