भारतीय मार्केट में टोयोटा के वाहनों की काफी ज्यादा मांग रहती है। इसमें कंपनी कई बार अपने वाहन नंबर बुकिंग को बंद कर देती है। 7 महीने बाद टोयोटा ने अपनी एक एमपीवी की खास वेरिएंट की बुकिंग को फिर से शुरू किया है। हम इस खबर में आपको बताते हैं कि किस mpv के किस वेरिएंट के लिए फिर से बुकिंग को शुरू किया गया है और इसकी कीमत क्या है और इसे कितना एवरेज मिलता है ,कैसे फीचर इसमें दिए जाते हैं।
फाइव स्पीड में एलिमेंट ट्रांसमिशन दिया जाता है
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि बजट एमपीवी सेगमेंट में आने वाली Toyota Rumion के सीएनजी वेरिएंट के लिए एक बार फिर से बुकिंग शुरू कर दी गई है। देश में भारी मांग के कारण कंपनी की ओर से करीब 7 महीने पहले सितंबर 2023 में इस वेरिएंट के लिए बुकिंग को अस्थाई तौर पर रोक दिया जाता है। टोयोटा की ओर से एमपीवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Rumion का पेट्रोल और सीएनजी के साथ ऑफर किया जाता है। इसके सीएनजी वेरिएंट में कंपनी 1.5 लीटर का के सीरीज इंजन देती है जिसके साथ फाइव स्पीड में एलिमेंट ट्रांसमिशन दिया जाता है।
सीएनजी वेरिएंट से एमपीवी को 64.6 किलो वाट और 121.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है
इसके सीएनजी वेरिएंट से एमपीवी को 64.6 किलो वाट और 121.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कंपनी के मुताबिक इस एमपीवी को 1 किलोग्राम सीएनजी में 26 पॉइंट 11 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। टोयोटा Rumion के सीएनजी वेरिएंट 15 इंच की व्हील्स ऑफर किए जाते हैं।
एमपीवी की सीएनजी वेरिएंट की एक शोरूम कीमत 11 .40 लाख रूपये रखी गयी है
इसके साथ इसमें60:40 स्प्लिट थर्ड रो में 50:50 स्प्लिट सीट ,डुएल टोन इंटीरियर , हैलोजन प्रोजेक्ट हेंडलेम्प , एलईडी तेल लैंप ,रूफ माउंटिंग एसी ,रिमोट की लेस एंट्री ,स्टेयरिंग माउंटिंग ऑडियो ,कॉलिंग कंट्रोल ,ड्यूल फ्रंट एयरबैग ,एबीएस ,ebd , ब्रेक असिस्ट ,esp , हिल होल्ड रियर पार्किंग सेंसर ,60 लीटर की क्षमता का सीएनजी सिलेंडर दिया जाता है। कंपनी की ओर सही से एमपीवी की सीएनजी वेरिएंट की एक शोरूम कीमत 11 पॉइंट 40 लाख रूपये रखी गयी है।