सोशल मीडिया में जंगल के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखकर हमे हैरानी होती है। क्योंकि इंटरनेट पर हमे बहुत से ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिनके बारे में हमने कभी कल्पना में भी नहीं सोचा होगा। वैसे तो आपने जंगली जानवरों के बीच लड़ाई के बहुत से वीडियो पहले देखी होंगे लेकिन अब जो वीडियो हम आपको दिखाने वाले है उसमें बाघ और बाघिन बीच में भयंकर लड़ाई दिखाई।
बाघ और बाघिन के बीच भयंकर लड़ाई हो रही है
बाघ -बाघिन की ऐसी लड़ाई शायद आपने कभी देखी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। वायरस हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ और बाघिन के बीच भयंकर लड़ाई हो रही है दोनों की लड़ाई देखे ऐसे लग रहा है जैसे दोनों के बीच बॉक्सिंग मैच हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे की बाघिन आराम से बैठी है ,सामने से बाघ आ रहा है दोनोंअचानक से एक दूसरे पर झपटते हैं तभीबाघिन बाघ को झपटकर पटक देती है दोनों एक बार फिर दूसरे पर अटैक करते हैं फिर से बाघिन बाघ को पटक देती है। तीसरी बार बाघ बाघिन को जमीन पर गिरा देता है।
दोनों की फाइट देखकर ऐसे लगता है जिससे मानो तो एक दूसरे पर खुन्नस निकाल रहे हैं। वीडियो में आपने देखा की कैसे आखिरतक दोनों लड़ते रहते है इस वीडियो को एक्स @AMAZlNGNATURE नाम के पेज से शेयर किया गया। इस वीडियो का को अब तक 14 मिलियन बार देखा जा चुका है और 57000 लोग लाइक कर चुके हैं। 21 अगस्त को शेयर किये गए इस वीडियो के केप्शन में लिखा है ,बाघ vs बाघिन की लड़ाई। जरा बाघ औरबाघिन के बीच आकर में अंतर देखिए। वीडियो में बहुत से लोगों ने कमेंट किये है। एक यूजर ने लिखा फाइटर का साइज नहीं उसका दिल देखो , दूसरा ने लिखा भागबाघिन ने बाघ को जिस तरह से टक्कर दी वह कमाल है।