अगर आप भी एसबीआई शेयर SIP के जरिये निवेश करना चाहते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि इससे आपको कितना रिटर्न मिल सकता है। SIP एक ऐसा तरीका है जिसमें आप हर महीने एक निश्चित रकम निवेश करते हैं और लंबे समय से अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
SIP से कितना मिलता है रिटर्न
SIP के जरिए निवेश करने से मिलने वाला रिटर्न कई फैक्टर पर निर्भर करता है जैसे कि आप कितने समय के लिए निवेश कर रहे हैं बाजार की स्थिति क्या है और एसबीआई के शेयर के परफॉर्मेंस कैसी है। एसबीआई पैटर्न कैलकुलेटर की वजह से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपकी निवेश पर कितने प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपने हर महीने 50000 की SIP शुरू की और पिछले 5 साल में औसतन 12% का रिटर्न मिला है तो 5 साल बाद आपका कुल निवेश ₹3 लाख रुपए का होगा। इस पर आपको लगभग4 पॉइंट 18 लाख का रिटर्न मिल सकता है। इसका मतलब है कि आपके निवेश पर 1 पॉइंट 18 लाख का फायदा होगा।
SIP कैलकुलेटर का कैसे करें इस्तेमाल
एसबीआई SIP रिटर्न कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है आपको बस अपने मासिक निवेश की रकम निवेश के समय और अनुमानित रिटर्न डेट डालना होता है इसके बाद कैलकुलेटर खुद बा खुद आपको निवेश पर मिलने वाले कुल रिटर्न का हिसाब लगाकर आपको दिखा देता है। आप ऑनलाइन Grow SBI इन्वेस्टमेंट कैलकुलेटर का भी उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको इस लिंक पर खोल सकते हैं – https://groww.in/calculators/sbi-sip-calculator
स्टेट बैंक की शेयर खरीदने से पहले जाने जरूरी बातें
SIP में निवेश करने का मतलब है कि आप लंबे समय तक निवेशित रहे बाजार की उतार चढ़ाव के बावजूद वैसा SIP के जरिए निवेश करने का फायदा यह है कि समय के साथ आप एवरेज कीमत पर निवेश करते हैं जिसे रिस्क कम होता है।
एसबीआई केशेयर में निवेश से पहले कंपनी की मौजूदा परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस, फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट्स, और अपने फाइनेंशियल गोल्स को ध्यान में रखें।