अगर आपके पास घर में सोना या जेवरात पड़े हैं तो आप सुरक्षित रखने के लिए अक्सर बैंक लॉकर का सहारा लेते होंगे । लेकिन इसके लिए हर साल मोती फीस चुकानी होती है। अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आपके लिए शानदार खबर है। एसबीआई की “Revamped Gold Deposit Scheme” ने सिर्फ आपके सोने की सुरक्षित रखती है बल्कि आपको इसके लिए एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ता उल्टा यह स्कीम आपके सोने से पैसे कमाने का रास्ता खोलते हैं । आइये इस अनोखी योजना के बारे में जानते हैं।
बैंक में सोना रखकर पैसे कमाए
एसबीआई की गोल्ड स्कीम का मकसद बेहद साफ़ है। आपके पास जो सोना है उसे काम में लेना आमतौर लोग सोने के घर या लॉकर में रखते हैं जहां पर वो ऐसे ही पड़ा रहता है। लेकिनइस स्किम में अपना सोना बैंक को दे सकते हैं। बदले में बैंक न सिर्फ उसकी हिफाजत करता है बल्कि आपको उसे पर ब्याज भी ब्याज भी देता है यानि सुरक्षा मुफ्त मिलती है और ऊपर से कमाई बोनस में मिल जाती है। सोना जमा करने की अवधि अपने सुविधा के हिसाब से चुन सकते हो और यह पूरी तरह से सुरक्षित प्रक्रिया है।
इस योजना केतहत होने के तीन अलग-अलग तरीके सेसोना जमा कर सकते जो आपकी जरूरत और प्लानिंग के हिसाब से तैयार किए गए है। आइये तीन डिपॉजिट के तरीके जान लेते हैं ।
छोटी अवधि का प्लान
पहला विकल्प पर शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट है इसमें आपको अपने सोने को 1 से 3 साल के लिए जमा कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए शानदार है जो जल्दी रिटर्न चाहते हैं और अपने सोने को ज्यादा समय तक लॉक नहीं करना चाहते।
मध्य अवधि का प्लान
दूसरा ऑप्शन“मीडियम टर्म गवर्नमेंट डिपॉजिट जिसमें सोना 5 से 7 साल तक जमा रहता है। यह विकल्प उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो ना बहुत जल्दी रिटर्न चाहते हो नहीं बहुत लंबा इंतजार करना चाहते हैं।
लंबी अवधि का प्लान
तीसरा और सबसे लंबा विकल्प है ‘लॉन्ग टर्म एक गवर्नमेंट डिपॉजिट ‘इसमें आपको 12 से 15 साल के लिए जमा कर सकते हैं।
कितना मिलता है ब्याज
बात करें ब्याज की तो एसबीआई की गोल्ड डिपॉजिट स्कीम में सोना जमा करने की अवधि के हिसाब से ब्याज मिलता है। शॉर्ट टर्म में 1 साल के लिए 0.55% और 2 साल या अधिक के लिए 0.60 % सालाना ब्याज है। मीडियम टर्म में 2 25 परसेंट ब्याज मिलता है जो की लॉन्ग टर्म में 2 पॉइंट 50% ब्याज मिलता है। मध्यम और लंबी अवधि में मूल धन में सोने में रहता है लेकिन ब्याज रुपये में 31 मार्च को या परिपक्वता पर मिलता है।