साउथ फिल्मो की जानी -मानी एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु जो एक जमाने की साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन की बहु हुआ करती थी। नागार्जुन और सामंथा का रिश्ता बहुत खास और अलग था दोनों की आपस में खूब अच्छे से बनती थी लेकिन सामंथा की नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से नहीं बन पायी। समांथा नागा ने साल 2017 में शादी रचाई थी फिर अपनी शादी की चौथी सालगिरह पर 2021 में तलाक की घोषणा करके सबको हैरान कर दिया।
यहां उनसे सवाल पूछा था कि कौन ज्यादा सुंदर है सूर्य या नागार्जुन
सामंथा नागा चैतन्य से तलाक लेकर अलग तो हो गई। लेकिन उनके ससुर नागार्जुन के साथ उनके रिश्ते अच्छे है इन दोनों से जुड़ा एककिस्सा काफी मशहूर है। जब सामंथा ने खुलेआम कहा था कि उनके ससुर बड़े हैंडसम है। दरअसल सामंथा अपनी फिल्म ओह बेबी के दौरान एक टेलीविजन शो मेंगई थी या उन्होंने अपनी फिल्म के हीरो नागा सूर्य और ससुर नागार्जुन में से किसी एक को चुनने को कहा गया। यहां उनसे सवाल पूछा था कि कौन ज्यादा सुंदर है सूर्य या नागार्जुन।
ससुर की पूल में नहाते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी
फिर एक्ट्रेस ने जो जवाब दिया था उसने सबको चौंका दिया था। सामंथा ने अपने पूर्व ससुर नागार्जुन की फिल्म मनमधुधु 2 का डायलॉग बोलते हुए कहा था, ‘मेरे मामा सबसे हैंडसम हैं।’ वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जो सामंथा ने अपने ससुर की तारीफ की हो इसके पहले नागार्जुन की जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने अपने ससुर की पूल में नहाते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
जो हर कोई ढूंढता है वह आपको मिल गया
तस्वीर के साथ अपने ससुर की तारीफ करते हुए लिखा था जो हर कोई ढूंढता है वह आपको मिल गया। आपके पास पास ही रहकर मैंने सीखा है कि केवल अपने अंदर खुशियों को देखना ,यह आपका खूबसूरत दिमाग है। रचनात्मक है जिसे आप अपने जीवन में लाते हैं उन लोगों के जीवन में जिन्हें आप प्यार करते हैं आपने उम्र को हरा दिया। हैप्पी बर्थडे किंग। आप पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरित करते रहेंगे.. आप शुद्ध लक्ष्य हैं।” आपको बता दें कि वह दौर था जब सामंथा और नागार्जुन एक दूसरे काफी करीब थे। उन दोनों ने एक अनोखा बंधन शेयर किया जो किसी भी अन्य रिश्ते से अलग है। दरअसल नागार्जुन हमेशा अपनी बहू सामंथा को अपनी बेटी की तरह मानते थे। वो सामंथा को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव थे। उनसे बहुत प्यार करते थे। दोनों ने साउथ की कई फिल्मों में साथ काम भी किया। इसमें मनम, राजू गारी गाधी 2, मनमधुधु 2 जैसी फिल्में शामिल हैं।