जोखिम नहीं चाहने वालोँ के लिए सुरक्षित SIP, 3500 रुपये की मासिक एसआईपी से बना 5 करोड़ रुपये तक का फंड

Saroj kanwar
3 Min Read

म्युचुअल फंड निवेश करने के विचार के बाद सारा कुछ कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है जैसे किस फंड में निवेश करें ,निवेश के लिए कौन सा समय सहीं होगा, एसआईपी करें या एकमुश्त निवेश करें, कौन से कैटेगरी का चुनाव करें आदि।

अगर आप ज्यादा झंझट नहीं पालना चाहते हैं तो बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में निवेश कर सकते हैं जिसे आल सीजन फंड भी कहा जाता है। बैलेंस एडवांटेज फंड में निवेश कर सकते हैं जिसे ऑल सीजन फंड भी कहते हैं बैलेंस एडवांटेज फंड और डेट (DEBT )दोनों में निवेश करता है । वही यह फंड क्रांतिकारी रिटर्न के मामले में काफी अच्छा है। बाजार में मौजूद कई सारे बैलेंस एडवांटेज फंड ने बीते 30 सालों में 19.36%जो की काफी बढ़िया रिटर्न है इन्हीं में से एक है एचडीएफसी बैलेंस एडवांस्ड फंड HDFC Balanced Advantage Fund।

HDFC बेलेंस एडवांटेज फंड 30 साल पुराना फंड है। वैल्यू रिसर्च के 30 साल के रिटर्न डाटा पर इसी योजना ने 19 पॉइंट 36 फीसदी कारिटर्न दिया है। इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने इस योजना में ₹10000 का अपफ्रंट निवेश कर ₹3500 की मंथली SIP होगी तो उस sip निवेश की वैल्यू 5 करोड रुपए से अधिक होगी।

एकमुश्त निवेश पर भी मिला तगड़ा रिटर्न

एचडीएफसी बैलेंसड एडवांटेज फंड में बाजार में अपने 30 साल पूरे कर लिए हैं। एक दौरान रिटर्न 18.60 फीसदी रहा ,यानी अगर किसी निवेशक ने योजना की स्थापना के बाद से ₹50000 एक मुस्त निवेश किया होगा तो उस निवेश की वर्तमान वैल्यू 98,99,092 रुपए हो गई होगी। 30 सितंबर 2024 इस योजना का कुल एसेंट अंडर मैनेजमेंट साइट 96,536 करोड़ रुपए है। व एक्सपेंस रेश्यो 1.36% है।

HDFC Balanced Advantage Fund के टॉप स्टॉक
HDFC Bank
ICICI Bank
NTPC
SBI
Coal India
Infosys
Larsen & Toubro
ITC
Reliance
Axis Bank

क्या होता है बैलेंसड एडवांटेज फंड

बैलेंसड एडवांटेज फंड में यह फायदा मिलता है कि बाजार के मूड , ब्याज दरों और इकोनामिक आउटलेट के अनुसार ,इक्विटी और डेट दोनों में निवेश किया जाता है । अगर इक्विटी मार्केट में तेजी है तो यह योजना डेट निवेश को कम कर इक्विटी में निवेश बढ़ा देता है। वहीँ अगर इक्विटी मार्केट में मंदी रही तो डेट में निवेश एक्स्पोज़र बढ़ा देता है इससे रिस्क कम हो जाता है और रिटर्न संतुलन बना रहता है।

कीन्हे करना चाहिए बैलेंस एडवांस फंड में निवेश

ऐसे निवेश जो लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं और अपने निवेश पर जोखिम नहीं चाहते ,इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस फंड के लिए निवेश अवधि कम से कम 5, 7 साल होना चाहिए. इससे रिटर्न के चांस बढ़ जाते हैं, इसके अलावा यह फंड डायवर्सिफिकेशन के लिए भी बढ़िया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *