आज से नए साल की शुरुआत हो चुकी है। साल की पहले दिन यानी की 1 जनवरी 2025 से देश भर में कई नियमों के बदलाव होने वाला है आज एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत जारी होगी साथ ही यूपीआई और पेंशन समेत कई बड़े नियम भी बदल गए है। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
बदल जायेंगे पेंशन निकालने का समय
ये साल पेंशन धारको के लिए राहत लेकर आया है। 1 जनवरी 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से पेंशन निकासी के नियमों को सरल बना दिया है । अभ पेंशन भोगी देश की किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे । इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।
यूपीआई ट्रांजैक्शन की इतनी होगी लिमिट
आज से यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट में बदल जाएगी। फीचर फोन उपयोगकर्ता के लिए रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा शुरू की गई UPI 123 पर सेवा में ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई गई है। पहले इस सेवा के तहत अधिकतम ₹5000 का लेनदेन किया जा सकता था लेकिन अब यह सीमा ₹10000 तय कर दी गयी ये सुविधा 1 जनवरी से लागु कर दी गयी है।
अमेजन प्राइम मेंबरशिप के नए नियम लागू
1 जनवरी 2025 से अमेजॉन प्राइस मेंबरशिप के नए नियम लागू होंगे । नई नियमों के तहत एक प्राइम अकाउंट से केवल दो टीवी पर ही अमेजन प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा। अगर कोई तीसरी टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहता है तो उसके अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन लेना होगा। बता दें कि पहले, प्राइम मेंबर एक ही अकाउंट से पांच डिवाइस तक वीडियो स्ट्रीम कर सकते थे।
सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
नए साल की शुरुआत में आम आदमी के लिए राहत भरी खबर आई है आज एलपीजी सिलेंडर बड़ा बदलाव हुआ है। देश भर में ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने सिलेंडर के नए दाम जारी करते हुए आम आदमी को बड़ी राहत दी है। आज 1 जनवरी से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹16 रुपए तक सस्ता हो गया है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।