देश में रॉयल एनफील्ड का काफी दबदबा फिलहाल बना हुआ है। लोगों के बीच काफी लंबी समय से एनफील्ड की बाइक की जगह बना कर रखी है ,खासकर रॉयल इनफील्ड क्लासिक एवं Royal Enfield Bullet 350 मॉडल ने काफी पकड़ मार्किट में बनाई हुई है। आज भी इसकी डिमांड काफी जबरदस्त है । 2023 से 2024 के दौरान रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 मॉडल की बिक्री भी अच्छी खासी दर्ज की गई है।
मार्केट में कंपनी ने एक नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है
फिलहाल मार्केट में कंपनी ने एक नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है जिसका इंतजार लोगों को काफी लंबे समय से था। कंपनी 5 नवंबर को Royal Enfield Bear 650 को लॉन्च करने जा रही है । आपको जानकारी के लिए बता दे की ये बाइक इटली के मिलान शहर में EICMA मोटर शो में पेश की जाएगी।
अलग अलग रंग में होगी लांच
कंपनी बाइक को अलग-अलग पांच कलर के मार्केट में लॉन्च करने वाली है। फिलहाल 5 नवंबर को उन सभी लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है जो इसका पिछले 2 साल का इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि यह बाइक 648 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ आने वाली है वैसे तो कंपनी के कुछ अन्य मॉडल भी जैसे कि इंटरसेप्टर 650 इतनी ही पावर की इंजन के साथ पहले से ही लॉन्च की हुई है। लेकिन रॉयल एन फील्ड बियर 650 में कुछ फीचर अलग दिए जाएंगे। कंपनी रॉयल एनफील्ड बियर 650 मॉडल में 19 इनके के स्पोक्सड व्हील फ्रंट एवं 17 इंच बैक व्हील शामिल होंगे जबकि 184 mm का ग्राउंड क्लीरेंस इसमें दिया जा रहा है। इंजन 648cc पावर का होने वाला है। जो की एयर कूल्ड पेरेलल टविन इंजन है जो की 7150rpm पर 47bhp की पॉवर जनरेट करता है। इसमें गियर असम्ब्ली 6 स्पीड गियर सिस्टम के साथ है। इसके साथ इसमें ड्यूल ABS ब्रेकिंग सिस्टम शामिल किया गया है।
फ़िलहाल कंपनी ने इस बाइक की कीमत के बारे में कोई ख़ास जानकारी नहीं दी है। लेकिन 3 से 4 लाख के बीच में ये बाइक लांच हो सकती है। हालाँकि 5 नवंबर को लांच होने के बाद बाइक की काफी कुछ जानकारी सामने आ जाएगी।