भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने अब तक दो मैच गंवा चुकी है। इस दौरान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले 6 मैचों में से एक में भी जीत नहीं मिली। रोहित शर्मा का खुद का प्रदर्शन में बहुत खराब रहा। रोहित शर्माचौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में सिर्फ तीन रन बनाएं तो वहीं दुसरे पारी में उन्होंने 9 रन बनाए थे। ‘
जसप्रीत बुमराह कप्तानी में खेला जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी
रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन की वजह से अब सन्यास को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कई क्रिकेट दिग्गज खिलाड़ी भी अब रोहित शर्मा के संन्यास की मांग कर रहे हैं। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच खेल चुकी है जिसमें 6 मैच रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए । वहीं एक में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेले गए। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए 6 मैचों में से टीम को पांच मैचों में सिक्शत झेलनी पड़ी। वही एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। वही एक मैच भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह कप्तानी में खेला जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी ।
अंतिम जीत सितंबर के बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी
रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया को अंतिम जीत सितंबर के बांग्लादेश के खिलाफ मिली थी। इस दौरान उन्होंने अंतिम मैच कानपुर के ग्रीन पार्क की सिर्फ दो दिनों में जीता था । रोहित शर्मा ने पिछले 15 पारियों में 10 पॉइंट 93 की औसत से सिर्फ 164 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में पिछली पारियों में रोहित शर्मा के बल्ले से 31 रन ही निकले हैं ऐसे में माना जा रहा है कि वह जल्दी ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे
रोहित शर्मा को लेकर माना जा रहा है कि वह मेलबर्न टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं अब माना जा रहा है कि रोहित शर्मा अपने संन्यास के दिन तय कर लिया है। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा की संन्यास के लिए अटकले तज हो गयी है। टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो सिडनी टेस्ट के साथ रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर बीसीसीआई भारतीय टीम मैनेजमेंट से बात शुरूकर दी है। अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में जगह बनाती है है तो रोहित फाइनल मैच में खेलते हुए नजर आ सकते लेकिन ऐसा नहीं हुआ ये उनका आखिरी मैच हो सकता है।
मेलबर्न में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि
“ज्यादा समय नहीं है. लेकिन हम हार नहीं मानना चाहते और यह तय करेंगे कि जब हम सिडनी पहुंचे तब सब कुछ हमारे पक्ष में करने के लिए पूरी कोशिश करे।