दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जब आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान ने ऋषभ पंत को रिटर्न नहीं किया तो पूरी क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया जिसके बाद अब आईपीएल 2025 के मेगा एक्शन में ऋषभ पंत पर भारी सबसे बड़ी बोली लगेगी । उसके पहले उन्हें 29 करोड़ की बोली लगाकर खरीद लिया गया है। इसके अलावा केएल राहुल पर 20 करोड़ की रकम खर्च की गई। भारतीय खिलाड़ियों पूर्व मुख्य चयन करता चुके कृष्णम्माचारी श्रीकांत के यूट्यूब चैनल पर भी आईपीएल 2025 के लिए मॉक ऑक्शन का आयोजन हुआ जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज पंत पर सबसे बड़ी बोली लगी ।
टीम ने उन पर कुल 29 करोड़ की बोली लगा दी
जहां पर पंजाब किंग्स की टीम ने उन पर कुल 29 करोड़ की बोली लगा दी। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम इससे पहले इससे पहले खेल रहे जोस बटलर पर भी कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने 15.50 करोड़ की बोली लगाई। इसके अलावा लखनऊ सुपरजाइंट्स की पूर्व कप्तान के एल राहुल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने 20 करोड रुपए खर्च किए हैं।
16 करोड़ की बोली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मॉक ऑक्शन में खर्च किया
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर पर भी 16 करोड़ की बोली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मॉक ऑक्शन में खर्च किया। भले ही ये मॉक ऑक्शन हो, लेकिन कुछ ऐसा ही नजारा हमें मेगा ऑक्शन में 24 और 25 नवंबर को भी देखने को मिलने वाला है। भले ऋषभ सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने हो लेकिन उनके अलावा और भी नाम पर भी पैसा खर्च किया गया जिसे सबसे बड़ा नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नजर आता है जिन पर चेन्नई सुपर किंग्स को टीम ने कुल 13 करोड रुपए की राशि खर्च कर दी।
500 से भी ज्यादा खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होने वाला है
वहीं दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ की राशि लगाई है। इस मॉक ऑक्शन को देखने के बाद तो फैंस का मेगा ऑक्शन के लिए रोमांच और भी ज्यादा बढ़ गया है। इस बार के ऑक्शन में 500 से भी ज्यादा खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला होने वाला है।