मारुती सुजुकी ने फरवरी 2024 के लिए आपने कई मॉडल पर डिस्काउंट देने की घोषणा की है। कंपनी नेArena शोरूम के तहत बेची जाने वाली अल्टो K10 ,एस-प्रेसो ,सेलेरियो सहित की गाड़ियों पर ऑफर मिल रहे हैं। इनमें कैश डिस्काउंट ,एक्सचेंज ऑफर और स्पेशल कॉर्पोरेट बोनस शामिल है।
आइये इनके बारे में जान लेते हैं
S-Presso
मारुति एस-प्रेसो पर छूट इसके पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट पर क्रमश :61000 और 39000 है। पेट्रोल ट्रिम पर ₹40000 का कैश डिस्काउंट ₹15000 का एक्सचेंज ऑफर और ₹6000 का कॉर्पोरेट लाभ मिल रहा है। सीएनजी वेरिएंट 18000 रुपए की नगद छूट के साथ आते हैं जबकि एक्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट डिस्काउंट करने से ₹15000 और ₹6000 पर समान रहते हैं।
ऑटो K10
ऑटो K10 पेट्रोल मॉडल पर 62000 की छूट मिल रही है इसमें ₹40000 का कैश बेनिफिट ₹15000 का एक्सचेंज ऑफर और ₹7000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। वही सीएनजी वर्जन पर ₹40000 की छूट मिल रही है। इसमें 18000 रुपए का कैश डिस्काउंट ₹15000 का एक्सचेंज ऑफर और ₹7000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है।
वैगन आर
मारुति वैगनआर पर छूट 61000 रूपये तक की ऑफर की जा रही है। वही वेगनआर के पैट्रोल एएमटी वेरिएंट पर 40000 रुपए की नगद छूट ₹15000 का एक्सचेंज ऑफर और ₹6000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट का लाभ दिया जा सकता है।
मैन्युअल वेरिएंट पर कुल छूट 56000 है जिसमें ₹30000 का कैश डिस्काउंट ₹20000 का एक्सचेंज ऑफर और ₹6000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट है। वैगन आर सीएनजी ट्रिम्स पर कुल लाभ ₹36000 तक है।
इसके अलावा सेलेरियो , स्विफ्ट ,डिजायर पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं।