केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की कि रेलवे ट्रेक्स की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मंत्री ने बताया कि ,भारतीय रेलवे ट्रेनों मेंभारतीय रेल अब ट्रेनों में लगभग 75 लाख AI-पावर्ड CCTV कैमरे लगाएगी।।
लोकोमेटिव इंजन भी लगाए जाएंगे
रेल मंत्री ने कहा कि न केवल कोचों में बल्कि लोकोमेटिव इंजन भी लगाए जाएंगे जिन्हें पावर गेम की मदद से लोको पायलट में आपातकालीन ब्रेक आसानी से लगा सकेंगे।
संदिग्ध अवस्था में पहचानने और ड्राइवर्स को समय रहते अलर्ट करने की मदद मिलेगी
अश्विनी वैष्णव ने ये भी बताया की कि भारतीय रेलवे लगभग 75 लाख AI पावर्ड कैमरे कोचेज और लोमोमेटिव में लगाने की योजना बना रही है। इसके लिए करीब 15000 करोड रुपए का बजट रखा गया है। इन कैमरा की मदद से ट्रैक्स पर संदिग्ध अवस्था में पहचानने और ड्राइवर्स को समय रहते अलर्ट करने की मदद मिलेगी।
उद्देश्य रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है
रेल मंत्री के अनुसार ,भारतीय रेल 40,000 कोचेस, 14,000 लोकोमोटिव और 6,000 EMUs स्कोर AI OPRETED सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की योजना बना रही है। इन उपायों का उद्देश्य रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।