आज के टाइम हर कोई चाहता है कि उसका पैसा सेफ रहे और साथ में कुछ फायदा भी दे है ना? अगर आप भी ऐसा सोचते हो तो पोस्ट
ऑफिस की PPF स्कीम आपके लिए बहुत अच्छी है। यह एक ऐसी स्कीम में जहाँ थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके अच्छा रिटर्न पा सकते हो और सबसे बड़ी बात है ये है कि इसमें आपको पूरा पैसा पूरी तरह से सेफ रहता है।
PPF का मतलब अपनी Public Provident Fund इसमें आप हर साल 500 से लेकर ₹1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं। आप चाहो तो एक साथ जमा करते हो उस पर ब्याज मिलता है। और ये ब्याज हर साल जोड़कर अगले साल के पैसे पर फिर से मिलता है।
15 साल में बड़ा फंड कैसे बनेगा
सोचो अगर आप हर महीने 3000 में जमा करते हैं तो 1 साल में 36000 जमा हो जाएगा।अब इसे अगर आप 15 साल तक करते हो तो आपकी कुल जमा राशि ₹5,40,000 होगी। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं मिलगा। पोस्ट ऑफिस हर साल आपके पैसे पर 7.1% ब्याज देता है इस ब्याज के जुड़ने से 15 साल बाद आपको ₹9,76,370 तक मिल सकते हैं।
इस स्कीम की एक और अच्छी बात है कि इसमें आप जितना पैसा जमा करते हो, उस पर टैक्स की छूट मिलती है। और जो ब्याज आपको मिलता है, उस पर भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता। मतलब आपकी पूरी कमाई आपके पास रहती है।