मोदी सरकार 3.0 में नरेंद्र मोदी अब 9 जून का प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे ।सूत्रों के मुताबिक , मोदी 8 जून शनिवार के दिन शपथ लेने वाले थे ,लेकिन अभी दिन बदलकर 9 जून कर दिया गया है। ज्योतिष के अनुसार तारीख बदलने की वजह 9 जून के दिन पड़ने वाला प्रबल शुभ योग हो सकता है। ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित के अनुसार के अनुसार , 9 जून 2023 ज्येष्ठ मास के शुक्ल के पक्ष का तृतीया तिथि दिन रविवार है। यह दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए काफी शुभ माना जा रहा है।
पुनर्वुस नक्षत्र में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे
ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार का कहना है की पुनर्वुस नक्षत्र में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पहले सूत्रों के अनुसार, 8 जून को शपथ होनी थी। लेकिन इस तिथि को बदलकर आप 9 जून रविवार कर दिया है। ज्योतिष कहना है कि 9 जून रविवार का सूर्य दिन और सूर्य ही शासन सत्ता को चलाते हैं। ज्योतिष में सूर्य को ग्रहो का राजा माना जाता है और शासन सत्ता का कारक भी है।
9 अंक मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता और मंगल ऊर्जा का कारक है
अंक ज्योतिष के अनुसार 9 अंक मंगल ग्रह का प्रतिनिधित्व करता और मंगल ऊर्जा का कारक है। जब सूर्य और मंगल दोनों मिलकर नई सरकार का गठन किया जाएगा तो निश्चित ही सरकार देश और दुनिया में सफलता प्राप्त करेंगे साथ ही मोदी श्री राम के अनन्य भक्त और उस दिन पुनर्वसु नक्षत्र है ,प्रभु श्री राम का जन्म भी पुनर्वुस नक्षत्र में हुआ था। पुनर्वस नक्षत्र को बहुत ही शुभ माना गया। इस नक्षत्र में जिसका जन्म होता है । वह लोग दूसरों की सेवा करने , भलाई करने के लिए हमेशा तैयार रहते है ,निश्चित रूप से पुनर्वुस नक्षत्र में शपथ ग्रहण होने से सरकार इस देश की जनता की भलाई और सेवा में तत्पर रहेगी।