गाड़ियों की जबरदस्त परफॉर्मेंस के लोगों के लिए इंजन की आवाज काफी मायने रखती है। तेज आवाज करने वाले कारे उनके लिए सिर्फ गाड़ी नहीं बल्कि इंजन की पिस्टन के हर चक्कर से निकलने वाली आवाज उनके लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी देती है। एक नई स्टडी से पता चला कि जैसे लोग जिन्हें ऊँची आवाज वाली कारे पसंद होती है उन्हें दूसरों को परेशान करने में मजा आता और वे सनकी होते हैं।
ऐसे कौन से लोग है जितनी तेज आवाज करने वाली कारे पसंद है
साइंस अलर्ट के मुताबिक ,यह जानकारी कनाडा यूनिवर्सिटी और वेस्टर्न ओंटारियो के रिसर्च के जारी सामने आई है। मनोवैज्ञानिक जूली एटकेम शेरमर ने इसे लेकर एक सर्वे किया जिसमे 500 से ज्यादा लोगों का विश्लेषण किया गया । इस सनकी ओर तेज आवाज वाली कारों को पसंद करने वाले लोगों के बीच संबंध जांच की गई की जाँच की गयी। साइक्लोजी टुडे ने इस दिलचश्प बताते हुए लिखा की कारो से निकलने वाली तेज आवाज सामान्य लोगों और जानवरों के लिए परेशानी भरा होता है। कई देशों में यह अवैध भी है। ऐसे में यह समझना चाहिए कि ऐसे कौन से लोग है जितनी तेज आवाज करने वाली कारे पसंद है।
भविष्य में उनका स्वभाव इस तरह का हो सकता है
इस सर्वे ने 529 लोगों ने हिस्सा लिया ,जिसमे 52 प्रतिशत थे। इन लोगों से कार के इंजन इनकी तेज आवाज ,कार कि आइडेंटिफिकेशन और मफ्फलर को बदलने की क्षमता से जुड़े प्रश्न पूछे गए। इसमें ज्यादा शोर करने वाली कारों के लिए हाई स्कोर दिए गए थे। इसके साथ ही सर्वे में भाग ले रहे लोगों की पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए Short Dark Tetrad प्रश्न भी पूछे गए थे। इसमें ऐसे प्रश्न शामिल थे जिसमें दूसरों को परेशान करने वाले लोगों की पहचान होती है। इसे सर्वे से ये भी पता चलता है कि ऐसे लोगों जो अपने कार के इंजन के मफलर को बदलना चाहते हैं भविष्य में उनका स्वभाव इस तरह का हो सकता है।