गर्मी ने देश भर में अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया दोपहर के वक्त घर से निकालना काफी मुश्किल लगने लगा है । ऐसे में कोई आपकेऊपर छाया कर दे तो सबसे बड़ी राहत की बात हो सकती है। ऐसा ही कुछ हो रहा है। पुडुचेरी लोक निर्माण विभाग ने शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल के पास हरे शेड नेट लगाए हैं।
सिग्नल के हरे होने का इंतजाम करते हुए भीषण गर्मी सहते हैं
इस पहल के साथ विभाग का लक्ष्य उन्हें यात्रियों को राहत देना है जो सिग्नल के हरे होने का इंतजाम करते हुए भीषण गर्मी सहते हैं। इसेअभिनव पहल की तारीफ करते हुए एक एक्स पेज instapuneofficial पर यह वीडियो शेयर किया गया जिसमें ट्रैफिक सिग्नल पर सड़क के एक छोटे से हिस्से पर सेटअप दिखाया गया है। उन्होंने इस पहल और सोच को लेकर अधिकारियों की तारीफ की। वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा गया है ,पीएमसी पुणे सिटी सिग्नल पर लागू करने का प्रयास क्यों नहीं करता। इसे सिग्नल पर इंतजार कर रहे लोगों को ज़ेबरा क्रॉसिंग और कूलिंग का बेहतर उपयोग करने में मदद मिलेगी।
दो पहिया स्वारो को जाल के नीचे ठंडी हरी छाया लेते हुए
वीडियो में तो फिर दो पहिया स्वारो को जाल के नीचे ठंडी हरी छाया लेते हुए ,शांति से ट्रैफिक सिग्नल का इंतजार करते हुए कैद किया गया है। ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को X पर लाखों बार देखा जा चुका है जो जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं।
वह कुछ यूजर्स ऐसी व्यवस्था करने की बजाय अधिक से अधिक पौधे लगाने की पर बहुत जोर देने की बात कहते दिखे। एक यूजर ने लिखा ,तम्बू में अस्थायी समाधान के लिए ना जाए, बेहतर होगा कि हम सभी जितना हो सके पेड़ लगाने के प्रति गंभीर हो। दूसरे ने लिखा कि ,अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर जोर दें।