आज हम आपको बताएंगे की रिटायरमेंट के बाद घर में निर्मित रूप से पेंशन कैसे प्राप्त कर सकते हैं। जी हां दोस्तों ,अगर आप इसमें आज से निवेश चालू कर देते हैं तो आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹60,989 पेंशन मिलेगी। इतनी सारी पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको पीपीएफ अकाउंट में निवेश करना होगा। इसकी खासियत है कि सरकार ने इस स्कीम को टैक्स फ्री कर दिया जिससे आपकी ज्यादा प्रॉफिट मिलता है तो चलिए जानते हैं इससे जुडी अधिक जानकारी।
जानिए क्या है PPF स्किम
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में जिसे ppf कहते हैं। इसमें आपको 15 सालों तक हर साल पैसे जमा करने होते हैं जो आप उसमें अधिकतम राशि 150000 रुपए तक डिपॉजिट कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति अगर इस स्किम निवेश करता है तो अधिकतम एक करोड़ से भी ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकता है किंतु इतना कमर्शियल करने के लिए आपको सही तरीके से निवेश करना होता है हालांकि पीपीएफ स्कीम भविष्य को सुरक्षित करने के लिए काफी अच्छी है।
केवल ₹500 से निवेश कर सकते हैं
निवेश करना चाहते हैं और आपके पास में बजट कम है तो कोई बात नहीं आप PPF स्किम में अकाउंट में खेल 50000 पैसे निवेश करना चालू कर सकते हैं। अगर अधिकतम की बात करें तो pf के खाते में सालाना डेढ़ लाख रुपए जमा कर सकते हैं ।
कितना मिलेगा ब्याज
अगर आप पोस्ट ऑफिस पीएम स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आपको जमा राशि पर 7.1 प्रतिशत आकर्षित ब्याज दर मिलती है जबकि आपको सबसे बड़ा कंपाउंड में आज का लाभ प्रदान किया जाता है। पीएफ में टैक्स नहीं देना पड़ता अगर कोई व्यक्ति पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करता है तो उनको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलती है यानी की इस स्कीम से मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल नहीं होता है।
25 सालों में बन जाये करोड़पति
अगर आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹60000 तक की पेंशन प्राप्त करनी है तो आपको कैलकुलेशन के मुताबिक बताया गया है ,मान लीजिए आयु निवेश करते समय आपकी आयु 35 साल हैं, तो आपको सालाना 1 लाख 50 हजार रुपए निवेश करने होंगे। यानी की 20 सालों तक आपको 30 लाख रुपए निवेश करने होंगे। इसके बाद 7.10% ब्याज दर के हिसाब से 36 लाख 58 हजार 288 रुपए सिर्फ ब्याज मिलेगा। जबकि मेच्योरिटी पर पूरी रकम 66 लाख 58 हजार 288 रुपए मिलेगी।
इसके बाद आपको फिर से पीएफ खाते को एक्स्टेंड करना है और पहले जैसे निवेश किया था वैसे निवेश करना है। क्योंकि मासिक 60000 की पेंशन प्राप्त करने के लिए आपको यह काम करना होगा। जब आप 60 साल की हो जाएंगे तभी अकाउंट से मैच्योर हो जाएगा। 60 साल की उम्र में अकाउंट में कुल रकम 1 करोड़ 3 लाख 8 हजार 14 जमा होगी। यानि की आपके द्वारा जमा की गई रकम 37 लाख 35 हजार होगी इसके बाद आपको 65 लाख 58000 ब्याज मिलेगा इस हिसाब से आपको हर महीने ₹60 हजार रुपए तक की पेंशन मिलती रहेगी।