हरियाणा में आज बुधवार को भूकंप के तेज झटको धरती हिल गयी । दोपहरकरीब 12:28 हरियाणा के भूकंप के झटके महसूस किये गए। रोहतक , सोनीपत और पानीपत में भूकंप की तेज झटके महसूस किये गए।
भूकंप 12 से 12:30 के बीच आया। भूकंप के बाद लोगों दहशत फेल गयी और वह अपने घर से बाहर निकल आये।
भूकंप की तीव्रता रिक्टल स्केल पर 3.5 मापी गयी। नेशनल सेक्टर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार इसके केंद्र सोनीपत में 5 किमी की गहराई पर था।