आप ऑफिस में कभी-कभी अपनी बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लेने वाली बहुत से लोग होते हैं। कुछ एम्पलाइज की एंट्री काम आती हो या आराम से घर बैठकर छुट्टी का मजा लेते हैं लेकिन कुछ का झूठ पकड़ा भी जाता है। खास तौर से उन लोगों का जो खुद को बीमार बता कर ऑफिस तो बच जाते हैं लेकिन कहीं और घूमते हुए वह उसकी नजरों में आ जाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है जिसने बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी लेना और फिर से सैर पर निकल जाना भारी पड़ा। हालाँकि उनकी उसकी किस्मत उसके साथ थी की पोल खुलने से पहले मुसीबत दूर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की महिला Lelia Soares ने टिकटोक पर अपनी छुट्टी का एक हिस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि छुट्टी लेने के लिए उन्होंने कुछ सुपरवाइजर को कुछ हेल्थ रिलेटेड इश्यूज बताएं । इसके बाद उन्हें 1 दिन की छुट्टी मिल गई। छुट्टी मिलने के बाद वह सैर पर निकल पड़ी लेकिन उनकी हैरानी की तब कोई सीमा नहीं रही जब उनके सुपरवाइज उनके सामने खड़े थे।
ऐसा तब हुआ जब एक फ्लाइट में सवार थी इसी फ्लाइट में उनकी सुपरवाइजर भी आ पहुंचे। उनकी पोस्ट पर अभी दुनिया भर से लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा , उन्होंने भी एक बार छुट्टी ली थी तो सुपर मार्केट गए तब उनकी बोस उन्हें वही मिल गई। ऐसा एक ऐसा ही हादसा कसीनो में हुआ। महिला की इस पोस्ट को 11 मिलियन से ज्यादा मिल सके।
इसमें उन्होंने आखिर में भी बताया कि फ्लाइट में तो उनकी जान बच गई। क्योंकि वह ठंड से बचने के लिए टोपी लगाई हुई थी उनके चेहरे पर चश्मा और मास्क भी था इसकी वजह से सुपरवाइजर उन्हें पहचान नहीं सके ,इसके अलावा सुपरवाइजर आगे के गेट से फ्लाइट के अंदर आया था जब की वो पीछे तरफ से फ़्लैट में घुसी थी।