देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र बनाए सरकार की ओर से कई योजना चलाई जा रही है। इस कड़ी में योजना महिलाओं के लिए बहुत जल्दी लॉन्च होने वाली है। इस योजना का लाभ एक करोड़ महिलाओं को मिलेगा। पात्र महिलाओं को हर साल सरकार की ओर से ₹10000 की नगद राशि दी जाएगी । ह योजना भी 5 साल के लिए शुरू की गई है। 5 साल प्रत्येक महिला को ₹50000 की सरकार की ओर से दिए जायेंगे। राज्य सरकार की और से इस योजना को मंजूरी दे दी गयी है। योजना का sop भी जारी कर दिया गया है। यहांजानते है सुभद्रा योजना की पूरी जानकारी।
17 सितंबर को सुभद्रा योजना लॉन्च की जाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को सुभद्रा योजना लॉन्च की जाएगी। योजना के तहत हर साल राज्य सरकार ₹10000 महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेगी। यह राशि 5-5 हजार रुपए की दो समान किश्तों में जारी की जाएगी। आर्थिक सहायता की यह राशि महिलाओं को रक्षाबंधन व महिला दिवस के विशेष अवसर पर मिलेगी जिससे उनके लिए ये दिन सबसे ज्यादा खास हो जाएंगे। उड़ीसा की भाजपा सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना का मंजूरी दे दी है । मुख्यमंत्रीमोहन चरण माझी ने योजना का स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री माझी ने विधानसभा में जानकारी देते हुए कहा की यह योजना 2024 से 25 से 2028 29 तक चलेगी और इसके लिए 55825 करोड रुपए का बजट तय किया गया है। महिलाओं को आगामी में 5 साल तक हर साल ₹10000 मिलेंगे । यह राशि लाभार्थी के आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। योजना की निगरानी सुभद्रा समिति की जिसका गठन महिलाएं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाएगा ।
सुभद्रा योजना ओडीशा की पात्रता इस प्रकार से है।
सुभद्रा योजना का लाभ केवल उड़ीसा की महिलाओं को मिलेगा ।
21 वर्ष से अधिक और 60 साल से कम उम्र की महिला इसमें आवेदन कर सकेगी।
योजना का केवल महिला को मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर है।
प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन की अवसर पर उड़ीसा जाएंगे और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सुभद्रा योजना लॉन्च करेंगे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पूरी में जानकारी देते हुए बताया यगामी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी उड़ीसा जाएंगे। प्रधानमंत्री ने बताया कि पीएम को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से निमंत्रण भेजा गया है जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया है। उड़ीसा की विधानसभा में सुभद्रा योजना की घोषणा होने के साथ ही राज्य की महिलाएं जानना चाहती हैं की योजना में आवेदन कैसे करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं का आंबनबाड़ी केंद्र, प्रखंड कार्यालय, सेवा केंद्र और जनसेवा केंद्र में जाकर आवेदन करना होगा।
उन्हें 500 रुपए का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा
महिलाओं में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं बसूला जाएगा साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा। सुविधा योजना में हर साल ₹10000 की आर्थिक सहायता के अलावा महिलाओं को सुभद्रा डेबिट कार्ड भी जारी किया जाएगा। सरकार ग्रामीण बैंक शहरी क्षेत्र में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को सुभद्रा डेबिट कार्ड जारी करें। इस योजना के लाभार्थियों में से डिजिटल ट्र्रांजेक्शन करने वाली 100 महिलाओं की पहचान की जाएगी और उन्हें 500 रुपए का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा।