अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राम मय हो गया। हर जगह राम नाम की गूंज है और लोग 22 जनवरी की तैयारी में जुटे है। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य प्रमाण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और देश-विदेश से हजारों लोग यहां पहुंचेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में लोग खासे उत्साहित है। इस बीच एक स्ट्रीट फूड स्टॉल मलिक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और यह शख्स 22 जनवरी को फ्री में समोसे खिलाने का न्यौता दे रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में फूड स्टॉल वाला 22 जनवरी को सभी को फ्री समोसे खिलाने के लिए न्यौता दे रहा है।
शख्स कहता है कि श्री राम आ रहे हैं। देशभर के लोग 22 जनवरी को समारोह मनाएंगे वह भी समारोह का हिस्सा बनते हुए 22 जनवरी को सभी को फ्री में समोसे खिलाएंगे। शख्स कहता है कि वह भले ही गरीब हो लेकिन राम मंदिर बनने की खुशी में वह 22 जनवरी को चाय नाश्ता फ्री में देगा और उसे दिन को दिवाली की तरह मनाएगा। वीडियो को साढ़े 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 7000 लाइक्स इस पर आए हैं।
वीडियो पर ढेरो लोग कमेंट भी कर रहे हैं। कोई शख्स को भक्त तो कोई भला इंसान बता रहा है ।एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ,गरीब आदमी हो सकते हैं लेकिन दिल बहुत बड़ा है आपका। हीं दूसरे ने लिखा, भाई तेरे जैसे अमीर बहुत कम है।