OMG :रास्ते पर बैठे दो शेरो के बीच से जब बाइक वाला गुजर गया बेखौफ होकर ,देखते रह गए दोनों शेर बैठे -बैठे:Video

Saroj kanwar
3 Min Read

बब्बर शेर को एक इंसान तो दूर जंगल करने को घर जाने वाले अपना रास्ता बदल लेते है। क्योंकि ये जंगली शिकारी अपने शिकार पर बुरी तरह कर देते हैं। फिर अपने वाला बना लेते इंटरनेट पर दिल लगाने वाले नजारे देखने को मिलते रहते हैं जिन्हें देखकर किसी की भी रूह काँप उठे। इसी कड़ी में हाल ही में वायरल वीडियो देखकर लोगों की धड़कन बढ़ी। आराम से जंगल के कच्चे रास्ते पर बैठे दो शेरों के बीच से गाड़ी लेकर गुजरता हुआ शख्स नजर आता है। बाइक की रफ्तार देखकर 1 मिनट के लिए तो खुद शेर भी चौंक जाता है।

इंस्टाग्राम पर वायरल शॉक्ड कर देने वाली वीडियो को देखकर पब्लिक की सांसे अटक गई

इन दिनों इंस्टाग्राम पर वायरल शॉक्ड कर देने वाली वीडियो को देखकर पब्लिक की सांसे अटक गई। वीडियो में दो शेरों को जंगल के कच्चे रास्ते पर बैठे देखा जा सकता हैं जिनकी कुछ दूरी से एक शख्स बाइक पर सवार होकर निकलता हुआ नजर आता है। उसी रफ्तार पर बाकी सफारी भी खड़ी नजर रही है जो शेरों के गुजरने का इंतजार कर रही थी। लेकिन तभी बाइक सवार दोनों शेरों के बीच से गुजर कर चला जाता है और सभी एकटक देखते रहते है।

अच्छी बात यह है कि शेरों ने ना तो बाइक पर हमला किया और ना ही इसका शिकार करने पीछे दौड़े। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildtrails।in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अफ्रीका के किसी नेशनल पार्क का है जो इन दिनों लोगों को हैरान कर रहा है। 2 दिन पहले शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 2000 से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो देख चुके यूजर ने लिखा , बाइकर बता रहा है कि शेरों के बीच से गुजरकर जंगल सफारी का रोमांच महसूस करें , दूसरे ने लिखा ,शेर सोच रहे होंगे , गजब बेइज्जती है ,तीसरा ने लिखा ,लगता है शेरों को भी बाइकर से डर लगता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *