सोशल मीडिया पर आए दिन सांपो के खतरनाक वीडियो वायरल होता रहे होते रहते हैं जिनमें खासतौर पर सबसे खतरनाक सांप के यानी किंग कोबरा की वीडियो काफी ज्यादा वायरल होते हैं। आमतौर पर लोग इनका नाम सुनकर ही सहम जाते हैं। शायद यही वजह है कि लोग किंग कोबरा की वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
किंग कोबरा का नया वीडियो सामने आया है
इन दिनों किंग कोबरा का नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स एक विशाल किंग कोबरा को नंगे हाथों से बच्चे की तरह उसे नहलाते हुए दिख रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स किंग कोबरा को पाइप लेकर नहला रहा है। किंग कोबरा भी बढ़िया आराम से नहाने का मजा ले रहा है। आप देख सकते हैं कि यह सांप देखने में कितना विशाल है।
नहलाने के दौरान शख्स किंग कोबरा को अपने हाथों नंगे हाथों से छूने लगता है। लेकिन तभी किंग कोबरा गुस्सा आ जाता है और पुकारते हुए शख्स पर अटैक कर देता है। लेकिन उसके बावजूद भी शख्स किंग कोबरा से डरता नहीं है। यह देखकर साफ पता चल रहा है कि किंग कोबरा के लिए वह शख्स अनजान नहीं है।
इस वीडियो को लेकर एक्स पर @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 14 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग वीडियो पर ढेरो कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा ,ठंड में कोबरे को नहलाना ठीक नहीं है उसे अगर गुस्सा आ गया तो ,वहीं दूसरे ने लिखा ,जब तक कोबरा ने नहीं काटा तब तक तो ठीक है। आप यहां इस वीडियो को देख सकते है ।