OMG :एक चार्ज में 1200 किलो मीटर तक दौड़ने वाले ये कार आ रही है 4 लाख से भी कम कीमत में ,यहां जाने इसके तगड़े फीचर्स के बारे में

Saroj kanwar
2 Min Read

चीन में इलेक्ट्रिकल सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और इस बीच बेस्ट्यून ब्रांड की शाओमा नामक छोटी इलेक्ट्रिक कार काफी चर्चा में है। यह कार खास इसलिए है क्योंकि एक सिंगल चार्ज पर 1200 किलोमीटर तक चल सकती है । इसकी कीमत भी काफी किफायती है। लगभग 3.47 लाख रुपए से लेकर 5.78 लाख रुपए तक है जो भारतीय बाजार के हिसाब से काफी आकर्षक है।

फीचर्स और डिज़ाइन

लॉन्च डेट -शाओमा को अप्रैल 2023 में शंघाई ऑटो शॉ पेश किया गया था।
यह कर हार्ड टॉप और कन्वर्टिबल दोनों हीवेरियंट्स में उपलब्ध है। इसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम में जो ड्राइविंग अनुभव को और भी शानदार बनाता है। कर का डैशबोर्ड डुएल टोन थीम में आता है और एयरोडायनेमिक व्हील्स की मदद से कर की रेंज को बढ़ाने में मदद मिलती है ।

शाओमा, FME प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे खास तौर पर EV और रेंज एक्सटेंडर के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की 800 V आर्किटेक्चर इसकी रेंज को बढ़ाने में मदद करती है।
बैटरी और मोटर -इसमें 20 kw की इलेक्ट्रिक मोटर रियर सॉफ्ट पर लगाई गई और बैटरी के लिए लिथियम आयरन फास्फेट यूनिट का इस्तेमाल किया गया है।
इसकार की लंबाई 3000 mm , चौड़ाई 1510mmऔर ऊंचाई 1630 mm है जबकि इसका व्हील बेस 1953mm है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर साइड का भी प्रावधान है।

भारत में बेस्ट्यून शाओमा लॉन्च को लेकर काफी उम्मीदे है अगर यह कार भारतीय बाजार में आती है तो इसका सीधा मुकाबला टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी से होगा शाओमी की लंबी रेंज और और किफायती कीमत इसे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक आकर्षक विकल्प बना सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *