सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल हो ही जाता है जो लोगों को हैरान कर देता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी आँखे खुली की खुली रह जाएगी। वीडियो में ब्लैक कोबरा एक बड़े में बर्तन बैठा हुआ नजर आ रहा है जिसकी एक कपल पूजा करता दिखाई पड़ रहा है। इस दौरान उनके पास और भी लोग बैठे हैं।
कोबरा को फुंफकराते हुए हमला करने की कोशिश करता हुआ दिखता है
इस बीच कोबरा को फुंफकराते हुए हमला करने की कोशिश करता हुआ दिखता है। देखते-देखते ही ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुजारी इस धार्मिक का आयोजन को संपन्न कर रहा होता है। इसी बीच पूरा परिवार बेखौफ होकर कोबरा सांप की पूजा करने में मगन दिखाई पड़ता है। वीडियो में जैसे ही कपल नाग पर दूध चढ़ाने लगता तभी अचानक नाक फुंफकार करके हमला करने की कोशिश करता है।
ऐसी पूजा करने वालों को 21 तोपों की सलामी
इसी बीच खुद की सुरक्षा को देखते हुए पंडित जी अपनी जगह से थोड़ा खिसक जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @omkar_sanatanii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में हिंदू धर्म में नाग पूजा के महत्व के बारे में बताया गया है। वीडियो पर नजर आए टेक्स्ट पर लिखा ,ऐसी पूजा करने वालों को 21 तोपों की सलामी।
दो दिन पहले शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 2.2 करोड़ बार देखा जा चुका है जबकि 9 लाख से 74 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने लिखा , पूजा में शामिल लोगों का ध्यान भगवान से ज्यादा सांप की तरफ है। एक ने लिखा ,अगर सांप ने काट लिया तो अगली पूजा तुम्हारी होगी।