कई बार जाने अनजाने कुछ ऐसे हादसे कैमरे में कैद हो जाते है जिसकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते। सोशल मीडिया पर अब इन दिनों एक ऐसा दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के दौरान फुटबॉल खेल रहे खिलाड़ी पर अचानक से आकाश से बिजली गिर जाती है और इसके बाद जो हुआ जो आप खुद ही देख लीजिए।
मामला इंडोनेशिया का बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि कुछ लोग मजे से ग्राउंड में फुटबॉल खेल रहे थे लेकिन तभी एक खिलाड़ी पर अचानक से आकाशी बिजली गिर गई जिसके बाद खिलाड़ी ने को आननफानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ,हादसे में जाने वाले गाने वाले 35 साल की इस फुटबॉल प्लेयर का नाम कैसेप्टेन रहार्जा बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि पिछले शनिवार को कुछ दोस्तों के साथ मिलकर ग्राउंड पर फुटबॉल खेल रहे थे। इस दौरान कैप्टन रहार्जा जहां खड़े थे वहां अचानक आकाश से बिजली गिरी और रहार्जा जमीन पर गिर पड़े। इंडोनेशिया की एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक , बिजली गिरने के बाद फुटबॉलर सांस ले रहा था लेकिन उसकी हालत बेहद नाजुक थी। लेकिन कुछ समय बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वीडियो को देखने के बाद भी यूजर्स भी हक्के -बक्के रह गए हैं
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @KobbeMainoo नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। केवल 20 सेकंड की इस वीडियो को देखने के बाद भी यूजर्स भी हक्के -बक्के रह गए हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा ,इंडिया में इंडोनेशिया में एक मैच के दौरान बिजली गिरने से फुटबॉलर मौत हो गई।
वीडियो देखने के बाद लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। एक यूजर ने लिखा , वाकई में ऐसा हुआ है , निश्चित नहीं की यह केवल एक ही व्यक्ति के साथ ऐसा कैसे हो सकता है। दूसरे ने लिखा ,अगर ग्राउंड बिजली की चेतावनी वाला सिस्टम होता तो कुछ मिनट पहले हादसे को टाला जा सकता था।