OMG : ट्विटर और लिंक्डइन का जरूरी डेटा हुआ चोरी ,2600 करोड़ के लीक हुए रिकॉर्ड को नाम मिला Mother of All Breaches

Saroj kanwar
3 Min Read

इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इससे जुड़े खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। खासकर AI के आने के बाद से साइबर अपराधियों को बेहतर टेक्नोलॉजी मिल गई है। जिससे वह लोगों का डाटा चुरा रहे हैं। हम हाल ही में एक बहुत बड़ी साइबर ब्रीच सामने आई है जिसे 2600 करोड़ रिकॉर्ड लीक हुए हैं। यह डेटाबेस इसलिए खतरनाक है क्योंकि इसमें कई बड़े प्लेटफार्म जैसे ट्विटर, ड्रॉपबॉक्स, लिंक्डइन, टेनसेंट, वीबो, एडोब, कैनवा और टेलीग्राम की संवेदनशील जानकारी शामिल है।
इससे लोगों के यूजर नेम और पासवर्ड कॉम्पोनेंट्स भी शामिल किए गए हैं।

इन डेटा के बाहर आने से में प्लेटफार्म के यूजर्स को पहचान की चोरी और फिशिंग के लिए सवेंदनशील हो जाता है। इसके बारे में जानते हैं।

रिसर्च ने दी जानकारी

मिडिया रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि साइबर सिक्योरिटी रिसचर्स ने हाल ही में एक बड़े डेटाबेस की जानकारी दी है जिसमें 2600 करोड़ लीक हुए रिकॉर्ड शामिल है। रिपोर्ट में इस Mother of All Breaches यानी सभी उल्लंघनों की जननी कहा जा रहा है।

ऐसा इसलिए है क्योंकि यह अब तक का सबसे बड़ा ब्रीच है ,इसमें कई बड़े प्लेटफार्म के यूजर्स का डाटा शामिल है।

सबसे बड़ा डाटाब्रीच

रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है की यह सब अब तक की सबसे बड़ी खोज है। इस डेटाबेस में ट्विटर ,ड्रॉप बॉक्स और लिंकडइन सहित कई साइटों की संवेदनशील जानकारी शामिल है।

रिपोर्ट में भी बताया गया है कि सिक्योरिटी डिस्कवरी और साइबर न्यूज़ के रिसर्च ने इसकी जानकारी दी और इसका कर 12 टेराबाइट्स है।

इतना ही नहीं इस डेटाबेस में चीनी मैसेजिंग दिग्गज टेनसेंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो की यूजर्स के रिकॉर्ड भी है।

इसके अलावा एडोब, कैनवा और टेलीग्राम के साथ कुछ सरकारी संगठनों , टेंTencent और Weibo जैसे चीनी प्लेटफार्म की रिपोर्ट भी शामिल है।

यूजर्स के पासवर्ड भी है लीक

रिपोर्ट में भी बताया गया है की लीक हुए डेटा में कई यूजरनेम और पासवर्ड कांबिनेशन भी शामिल है।
यह एक बड़ा खतरा है क्योंकि इससे साइबर अपराधियों को करोड़ों लोगों की पहचान और उनकी संवेदनशील जानकारी मिल सकती है।
इससे पहले भी कई हमले हुए हैं ,जिसमें लाखों लोग प्रभावित हुए है। इसमें माई स्पेस ,ट्विटर , लिंक्डइन और एडल्टफ्रेंडफाइंडर के डेटा ब्रीच शामिल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *